Political News: कांग्रेस ने कई राज्यों की प्रभारी बदले, भूपेश बघेल को सोंपी बड़ी जिम्मेदारी।
कांग्रेस (Congress) अपनी जमीनी स्तर की राजनीति को धीरे-धीरे खोती जा रही है। पहले हरियाणा फिर महाराष्ट्र और अब दिल्ली में मिली करारी ....

कांग्रेस (Congress) हाई कमान की तरफ से अपनी पार्टी के नेताओं को लेकर कई बड़े फेरबदल किए गए हैं। पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे (Mallikarjun Kharge) ने कई राज्य के प्रभारी को बदल दिया है।
- निराशाजनक नतीजो को लेकर कांग्रेस ने किया फेरबदल
कांग्रेस (Congress) अपनी जमीनी स्तर की राजनीति को धीरे-धीरे खोती जा रही है। पहले हरियाणा फिर महाराष्ट्र और अब दिल्ली में मिली करारी हार के बाद कांग्रेस पार्टी के तरफ से अपने नेताओं को लेकर पड़ा फैसला लिया गया है। जिसमें कई बड़े नेताओं पार्टी के पदों से बाहर कर दिया गया है तो कई नेताओं पर बड़ी जिम्मेदारी सौंपने का काम किया गया है। छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Bhupesh Baghel) को पार्टी ने बड़ी जिम्मेदारी दी है और उन्हें पंजाब का प्रभारी बनाया है तो वही राज्यसभा सांसद सैयद नासिर हुसैन को महासचिव बनाते हुए जम्मू कश्मीर और लद्दाख का प्रभारी बनाया। इसके अलावा 9 नेताओं को अन्य राज्यों का प्रभारी बनाया गया है। कांग्रेस ने यह फैसला अपनी जमीनी राजनीति को मजबूत करने के लिए उठाया है।
- इन नेताओं को पद से किया गया बाहर
कांग्रेस पार्टी ने फेरबदल करते हुए कई नेताओं को जिम्मेदारी सौंपी है तो कई नेताओं को अपने दायित्व से मुक्त कर दिया। कांग्रेस के तरफ से जारी किए गए नोटिस के मुताबिक देवेंद्र यादव- पंजाब, अजय कुमार- ओडिशा, दीपक बाबरिया- हरियाणा, भारत सिंह सोलंकी- जम्मू-कश्मीर, राजीव शुक्ला- हिमाचल प्रदेश, मोहन प्रकाश- बिहार की जिम्मेदारी निभा रहे थे इनका पार्टी ने दायित्व मुक्त कर दिया। पार्टी का कहना है कि नए लोगों को जिम्मेदारी सौंपी है उम्मीद है कि वह अपनी जिम्मेदारी को अच्छे से निभाएंगे।
Also Read- Bijnor News: जंगल मे काम करने गई एक 12 साल की बच्ची पर गुलदार ने किया हमला
इन नेताओं को बनाया गया प्रभारी
अजय कुमार लल्लू- ओडिशा
के. राजू- झारखण्ड
मीनाक्षी नटराजन- तेलंगाना
सप्तगिरि संकर उलाका- मणिपुर, त्रिपुरा, सिक्किम और नागालैंड
कृष्ण अल्लावरु- बिहार
रजनी पाटिल- हिमाचल प्रदेश और चंडीगढ़
बी.के. हरिप्रसाद- हरियाणा
हरीश चौधरी- मध्यप्रदेश
गिरीश चोड़नकर- तमिलनाडु और पुडुचेरी को प्रभारी बनाया गया है।
What's Your Reaction?






