Hapur: बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार के विरोध में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने फूंका यूनुस का पुतला, केंद्र सरकार पर उदासीनता का लगाया आरोप।
बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिंदुओं पर हो रहे कथित अत्याचारों के विरोध में बुधवार को जिला कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं
Hapur: बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिंदुओं पर हो रहे कथित अत्याचारों के विरोध में बुधवार को जिला कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने जोरदार प्रदर्शन किया। जिला कांग्रेस कमेटी कार्यालय पर एकत्रित कांग्रेसियों ने जिलाध्यक्ष राकेश त्यागी के नेतृत्व में बांग्लादेश के प्रधानमंत्री मोहम्मद युनुस का पुतला फूंका और झंडा जलाकर विरोध जताया। इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने बांग्लादेश के प्रधानमंत्री के खिलाफ मुर्दाबाद के नारे लगाए तथा झंडे पर जूते मारकर आक्रोश व्यक्त किया। प्रदर्शन को संबोधित करते हुए कांग्रेस जिलाध्यक्ष राकेश त्यागी ने कहा कि बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों, विशेषकर हिंदुओं पर जिस प्रकार से अत्याचार हो रहे हैं, वह अत्यंत निंदनीय और शर्मनाक है। उन्होंने इस मुद्दे पर केंद्र की मोदी सरकार पर उदासीनता का आरोप लगाते हुए कहा कि भारत सरकार को तुरंत हस्तक्षेप कर बांग्लादेश सरकार पर दबाव बनाना चाहिए, ताकि वहां अल्पसंख्यकों की सुरक्षा सुनिश्चित हो सके।
पूर्व विधायक गजराज सिंह ने कहा कि कांग्रेस पार्टी बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार को किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं करेगी। उन्होंने केंद्र सरकार से इस मामले में कड़ा रुख अपनाने और प्रभावी कार्रवाई करने की मांग की। गजराज सिंह ने कहा कि बांग्लादेश में तानाशाही और दमनकारी नीतियां चरम पर हैं। प्रदर्शन के दौरान पूर्व जिलाध्यक्ष सैय्यद अयाजुद्दीन, पूर्व शहर अध्यक्ष दिनेश चंद शर्मा, पिलखुआ नगर अध्यक्ष रजनीश त्यागी, पूर्व नगर अध्यक्ष मदन सिंह चौहान, रामप्रसाद जाटव, आईसी शर्मा, इकबाल प्रधान, सतेंद्र शर्मा, राहुल शर्मा, कुसुम लता, अमरनाथ प्रधान, फुरकान कुरैशी, नफीज खान, लाल बहादुर, जकरिया मनसबी, विक्की शर्मा, कुंवर मजहर खान, धर्मेंद्र कश्यप, ओमवीर नागर, निसार पठान, गौरव गर्ग, अनुज कुमार एडवोकेट सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे।
What's Your Reaction?