Hardoi : जनता नए नेतृत्व की तलाश में.. दलितों का पेट सिर्फ बातों से नहीं भरा जा सकता- चंद्रशेखर आजाद
उन्होंने कार्यकर्ताओं से अपील की कि वे पश्चिमी उत्तर प्रदेश की तरह अब अवध क्षेत्र में भी मजबूत आधार बनाएं। चंद्रशेखर आजाद ने कहा कि उत्तर प्रदेश की जनता पुरानी
हरदोई जिले में महाराजा बिजली पासी की जयंती पर भीम आर्मी और आजाद समाज पार्टी ने बड़े स्तर पर महारैली निकाली। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में आजाद समाज पार्टी के प्रमुख चंद्रशेखर आजाद ने कहा कि पार्टी ने तय कर लिया है कि 2027 के विधानसभा चुनाव में लखनऊ को सत्ता का केंद्र बनाना है।
उन्होंने कार्यकर्ताओं से अपील की कि वे पश्चिमी उत्तर प्रदेश की तरह अब अवध क्षेत्र में भी मजबूत आधार बनाएं। चंद्रशेखर आजाद ने कहा कि उत्तर प्रदेश की जनता पुरानी पार्टियों को आजमा चुकी है और अब नए नेतृत्व की तलाश में है। पार्टी एसटी, एससी, ओबीसी, मुस्लिम और आदिवासी समुदायों में भाईचारा बनाकर बड़ी ताकत बनेगी।
महारैली में बड़ी संख्या में लोग जुटे, जिससे मैदान छोटा पड़ गया। उन्होंने प्रशासन से शिकायत की कि पर्याप्त व्यवस्था नहीं की गई। साथ ही शोषण और अत्याचार की शिकायतों पर जिला अधिकारियों को चेतावनी दी कि अगर कार्रवाई नहीं हुई तो जिला अधिकारी कार्यालय पर बड़ा धरना दिया जा सकता है।
वोटर लिस्ट में एसआईआर के जरिए 2.89 करोड़ नाम कटने को धांधली बताते हुए उन्होंने सरकार पर निशाना साधा। कहा कि 2024 के चुनाव में ये वोट पड़े थे, लेकिन अब इन्हें काटा जा रहा है। मुख्यमंत्री ने पहले 4 करोड़ वोट कटने की बात कही थी, फिर समय बढ़ाकर और नाम जोड़े गए। उन्होंने मांग की कि सभी वैध वोटरों को मतदान का अधिकार मिले।
चंद्रशेखर आजाद ने लखनऊ के प्रेरणा स्थल पर प्रधानमंत्री के भाषण का जिक्र करते हुए सवाल उठाया। कहा कि प्रधानमंत्री ने वहां महाराजा बिजली पासी का नाम कई बार लिया, लेकिन स्थल पर उनकी या अन्य दलित नायकों जैसे लाखन पासी, उदा देवी पासी, मदारी पासी की मूर्तियां नहीं लगाई गईं। उन्होंने कहा कि दलितों का पेट सिर्फ बातों से नहीं भरा जा सकता। आजादी से पहले और बाद में भी यही हाल रहा है कि दलित समुदाय को सिर्फ वादे मिलते हैं।
Also Click : Lucknow : CM योगी ने 'पुलिस मंथन-2025' के समापन पर 16 पुलिसकर्मियों को उत्कृष्ट सेवा पदक से सम्मानित किया
What's Your Reaction?









