Deoband News : एसडीएम और सीओ ने पालिका अधिकारियों के साथ किया कांवड़ मार्ग का निरीक्षण, व्यवस्थाएं दुरुस्त करने के निर्देश
निरीक्षण दौरान एसडीएम के साथ सीओ रविकांत पाराशर,पालिकाध्यक्ष विपिन गर्ग, कोतवाल धर्मेंद्र कुमार सोनकर, नायब तहसीलदार और पालिका कर्मचारी विकास ...
By INA News Deoband.
देवबंद: एसडीएम युवराज सिंह और सीओ रविकांत पाराशर ने शुक्रवार को पुलिस और नगरपालिका अधिकारियों के साथ कांवड़ यात्रा मार्ग का निरीक्षण किया। उन्होंने पालिका अधिकारियों को कांवड़ यात्रा मार्ग की साफ-सफाई कराकर पथ प्रकाश व्यवस्था कराने के निर्देश दिए। अधिकारियों ने मंगलौर रोड पर उत्तराखंड बॉर्डर तक, देवबंद-भायला मार्ग, गंगोह बाईपास और जीटी रोड का निरीक्षण किया।
मानकी मंदिर में कांवडिय़ों के रूकने की व्यवस्था का भी जायजा लिया गया। एसडीएम ने पालिका अधिकारियों से कहा कि वह कांवड़ यात्रा मार्ग के गड्ढों को तुरंत बंद कराएं। मार्ग की साफ सफाई कराकर वहां पर पथ प्रकाश व्यवस्था को कांवड़ यात्रा शुरू होने से पूर्व संपन्न करा लें। ताकि कांवडिय़ों को किसी भी तरह की परेशानी न उठानी पड़े। बता दें कि 10 जुलाई से कांवड़ यात्रा आरंभ हो जाएगी। हरिद्वार से कांवड़ में गंगाजल भरकर नगर से भी बड़ी संख्या में शिवभक्त होकर अपने गंतव्य की तरफ रवाना होते हैं।
निरीक्षण दौरान एसडीएम के साथ सीओ रविकांत पाराशर,पालिकाध्यक्ष विपिन गर्ग, कोतवाल धर्मेंद्र कुमार सोनकर, नायब तहसीलदार और पालिका कर्मचारी विकास चौधरी आदि मौजूद रहे। वही सिद्ध पीठ मा बाला सुन्दरी देवी मंदिर प्रबंध एंव सेवा ट्रस्ट अध्यक्ष पंडित सतेंद्र शर्मा ने प्रशासन ओर नगर पालिका ओर नगर के सम्मानित लोगो से आवाहन किया कि 10 जुलाई से कावडं यात्रा शुभारंभ होगी. सुरक्षा की दृष्टि से हर चौराहे पर सी सी टीवी कैमरे लगने चाहिए.. चार कंट्रोल रूम होने चाहिए.. कावड यात्रा के रास्तों पर मीट व शराब कि दुकान बन्द होनी चाहिए।
आपसी सौहार्द बनाकर चले.. शासन प्रशासन रात को सडक किनारे लाईट का प्रबंध करे.. पीने के पानी की व्यवस्था भी होनी चाहिए। शासन प्रशासन सुरक्षा की दृष्टि को मद्देनजर रखते हुए। रास्ते मे पुलिस गसत चलता रहना चाहिए। जिससे किसी भी तरह की अप्रिय घटना ना घट सके। शहर व क्षेत्रीय नागरिक भी सहयोग करते है हर जगह जगह पर खाने की व्यवस्था व दवाई की सुविधा उपलब्ध रहती है। आपसी सौहार्द बनाकर रखे।
Also Click : Deoband News: हिजरी कैलेंडर की शुरुआत पर कार्यक्रम का आयोजन
What's Your Reaction?