Hathras : नववर्ष के मद्देनजर आबकारी, राजस्व और पुलिस की संयुक्त टीम ने मदिरा दुकानों व होटलों का किया औचक निरीक्षण

इसके अलावा रात में मंडी समिति, अलीगढ़ रोड आदि इलाकों में धमीजा होटल, रामोजी रिसॉर्ट, रॉयल रिच सहित कई होटल, पार्टी हॉल और परचून दुकानों की गहन तलाशी ली

Dec 31, 2025 - 23:23
 0  1
Hathras : नववर्ष के मद्देनजर आबकारी, राजस्व और पुलिस की संयुक्त टीम ने मदिरा दुकानों व होटलों का किया औचक निरीक्षण
संयुक्त निरीक्षण करते उपजिलाधिकारी राजबहादुर सिंह व आबकारी निरीक्षक क्षितिज कुमार

हाथरस। नववर्ष के अवसर पर आबकारी आयुक्त उत्तर प्रदेश के निर्देशों के अनुसार और जिलाधिकारी के पर्यवेक्षण में जनपद में विशेष प्रवर्तन अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत आबकारी विभाग, राजस्व विभाग और पुलिस विभाग की संयुक्त टीम ने थाना हाथरस गेट क्षेत्र के अलीगढ़ रोड, मंडी समिति, चामड़ गेट सहित विभिन्न स्थानों पर मदिरा दुकानों का अचानक निरीक्षण किया। निरीक्षण में दुकानों के स्टॉक का मिलान किया गया। नववर्ष के त्योहार को देखते हुए ब्रांड की उपलब्धता सुनिश्चित करने, भीड़ जमा न होने देने और साफ-सफाई की उचित व्यवस्था बनाए रखने के निर्देश दिए गए।

इसके अलावा रात में मंडी समिति, अलीगढ़ रोड आदि इलाकों में धमीजा होटल, रामोजी रिसॉर्ट, रॉयल रिच सहित कई होटल, पार्टी हॉल और परचून दुकानों की गहन तलाशी ली गई। होटल संचालकों को इवेंट बार अनुज्ञापन की जानकारी दी गई और बिना अनुमति के परिसर में मदिरापान न कराने के सख्त निर्देश दिए गए। इस कार्रवाई के दौरान उपजिलाधिकारी हाथरस सदर राजबहादुर सिंह, आबकारी निरीक्षक हाथरस सदर क्षितिज कुमार और थाना प्रभारी हाथरस गेट अरविंद राठी सहित राजस्व, आबकारी और पुलिस विभाग के कर्मचारी मौजूद रहे।

Also Click : CBSE बोर्ड परीक्षा 2026 में बड़ा बदलाव- 3 मार्च की परीक्षा स्थगित, अब इस तारीख से होंगी परीक्षाएं

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow