Deoband : चाकू से आतंकित कर ग्रामीण का मोबाइल लूटा, मारपीट में घायल

आरोप है कि इस दौरान उसके साथ मारपीट भी की गई। जिसमें वह घायल हो गया। गुड्डू ने बताया कि तीनों ने चेहरे पर नकाब लगाया हुआ था। शोर मचाने पर खेतों में का

Aug 27, 2025 - 23:00
 0  78
Deoband : चाकू से आतंकित कर ग्रामीण का मोबाइल लूटा, मारपीट में घायल
चाकू से आतंकित कर ग्रामीण का मोबाइल लूटा, मारपीट में घायल

देवबंद/तल्हेड़ी बुजुर्ग : खेत में पशुओं का चारा लेने गए इस्माईलपुर गुर्जर गांव निवासी गुड्डू से बाइक सवार बदमाशों ने चाकू दिखाकर मोबाइल लूट लिया। इस दौरान उसके साथ मारपीट भी की गई। बुधवार को गुड्डू पशुओं का चारा लेने तल्हेड़ी बुजुर्ग चौकी क्षेत्र के गंगदासपुर गांव के जंगल में गया था। वह चारा काट रहा था, तभी बाइक पर वहां पहुंचे तीन लोगों ने उसे दबोच लिया और चाकू दिखाकर उसका मोबाइल लूट लिया।

आरोप है कि इस दौरान उसके साथ मारपीट भी की गई। जिसमें वह घायल हो गया। गुड्डू ने बताया कि तीनों ने चेहरे पर नकाब लगाया हुआ था। शोर मचाने पर खेतों में काम रहे लोगों ने उनका पीछा भी किया, लेकिन वह फरार हो गए। बताया कि कुछ दिन पहले ही उसने प्रसिद्ध कंपनी का महंगा मोबाइल खरीदा था, जिसे वह लूटकर ले गए। पुलिस का कहना है कि तहरीर मिल गई है। मामले की जांच की जा रही है।

Also Click : Deoband : विद्या देवी का हत्यारा कौन, दूसरे दिन भी जांच जारी, खुलासे में लगाई गई पांच टीमें, बेटे की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow