Deoband : विद्या देवी का हत्यारा कौन, दूसरे दिन भी जांच जारी, खुलासे में लगाई गई पांच टीमें, बेटे की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज

घर न पहुंचने पर तलाश की गई तो उसका शव जंगल में एक पेड़ के नीचे पड़ा था। गला रेतकर उसकी हत्या की गई थी। पुलिस ने बताया पीएम रिपोर्ट नहीं आई है, खुलासे

Aug 27, 2025 - 22:54
 0  31
Deoband : विद्या देवी का हत्यारा कौन, दूसरे दिन भी जांच जारी, खुलासे में लगाई गई पांच टीमें, बेटे की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज
विद्या देवी का हत्यारा कौन, दूसरे दिन भी जांच जारी, खुलासे में लगाई गई पांच टीमें, बेटे की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज

26 अगस्त को रसूलपुर गांव के जंगल में मिला था विद्या देवी का गला रेता शव

देवबंद : रसूलपुर गांव में विद्या देवी (75) की हत्या किसने की, दूसरे दिन भी इसका खुलासा नहीं हुआ। पुलिस की पांच टीमें खुलासे के लिए लगाई गई हैं। तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज की गई है। बता दें, कि मंगलवार को जिले सिंह कश्यप की पत्नी विद्या देवी पुत्र और पौत्रवधू के साथ जंगल में पशुओं के लिए चारा लेने गई थी। दोनों बहूओं के मुताबिक विद्या ने उन्हें घर भेज दिया जबकि खुद कुछ देर बाद आने को कहकर वह वहीं रुक गई।

घर न पहुंचने पर तलाश की गई तो उसका शव जंगल में एक पेड़ के नीचे पड़ा था। गला रेतकर उसकी हत्या की गई थी। पुलिस ने बताया पीएम रिपोर्ट नहीं आई है, खुलासे के लिए पांच टीमों को काम पर लगाया गया है। कई बिंदुओं पर जांच की जा रही है। मृतका के बेटे विनोद की तहरीर पर अज्ञात में रिपोर्ट दर्ज की गई है। जल्द ही पूरे मामले का खुलासा कर दिया जाएगा।

Also Click : Lucknow : मुख्यमंत्री का निर्देश, प्रभारी मंत्री तत्काल संभालें अपने-अपने जिलों में बाढ़ राहत-बचाव की कमान, करीब ढाई लाख लोगों को सहायता प्रदान की गई

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow