अब बिजली का बिल वसूलेंगी विद्युत् सखी, स्वयं सहायता समूहों से जुड़ी महिलाओं को रोजगार देने की ओर एक कदम
विद्युत विभाग विद्युत सखियों को स्पाट बिलिंग मशीन भी उपलब्ध करवाएगा। उपायुक्त ग्रामीण आजीविका मिशन ने बताया नतीजे उत्साहजनक हैं, जनपद में कई विद्युत सखियां प्रत्येक माह 10 से 20 हजार रुपये की आय प्राप्त ..
By INA News Hardoi.
अब प्रशिक्षण प्राप्त विद्युत सखियां तैनाती क्लस्टर की ग्राम पंचायतों में बकाया वसूली करेंगी। विद्युत सखियों को प्रत्येक बिल जमा करने पर 20 रुपये की प्रोत्साहन धनराशि दी जाएगी। 20 हजार रुपये से अधिक का बकाया अथवा बिल होने पर एक प्रतिशत कमीशन दिया जाएगा।
विद्युत विभाग विद्युत सखियों को स्पाट बिलिंग मशीन भी उपलब्ध करवाएगा। उपायुक्त ग्रामीण आजीविका मिशन ने बताया नतीजे उत्साहजनक हैं, जनपद में कई विद्युत सखियां प्रत्येक माह 10 से 20 हजार रुपये की आय प्राप्त कर रही हैं। उपायुक्त राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन रवि प्रकाश सिंह ने बताया, जनपद में महिला स्वयं सहायता समूहों से जुड़ी 380 विद्युत सखी पूर्व से कार्यरत थीं।
यह भी पढ़ें: हरदोई के राजपाल सिंह को दूर संचार सलाहकार समिति में नामित किया गया
गुरुवार को 400 नई विद्युत सखियों की चयन प्रक्रिया पूर्ण कर उन्हे प्रशिक्षण उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए गए हैं। ग्रामीण क्षेत्रों में कृषि एवं उससे जुड़े कार्यों पर निर्भरता होने के कारण अधिकांश ग्रामीण नियमित रूप से बिजली के बिल नहीं जमा कर पाते हैं। अधिकांश परिवार रबी, खरीफ की फसलों के बिकने पर अथवा गन्ना भुगतान होने पर ही बिजली बिल जमा करते हैं।
यही नहीं अधिक बिल होने पर किसान एवं अन्य ग्रामीण एक साथ पूरा बिल जमा करने से भी कतराते हैं। ऐसे में विद्युत विभाग ने विद्युत सखियों को पार्ट पेमेंट करने की भी छूट दी है। हालांकि पूर्व में विद्युत सखियों को पार्ट पेमेंट लेने की छूट नहीं थी, उपभोक्ताओं द्वारा पूरा बिल अदा करने पर ही वो बिल जमा कर सकती थी।
शासन ने विद्युत बिलों के बकाए को वसूलने के साथ ही स्वयं सहायता समूहों से जुड़ी महिलाओं को रोजगार उपलब्ध करवाने के लिए बड़ा कदम उठाया है। जनपद में स्वयं सहायता समूहों से जुड़ी 400 महिलाओं का चयन विद्युत सखी के रूप में किया गया है।
What's Your Reaction?









