हरदोई: साक्षात्कारोपरान्त अभ्यार्थियों का किया जायेगा चयन- सुष्मिता सिंह
हरदोई।
जिला ग्रामोद्योग अधिकारी सुष्मिता सिंह ने बताया है कि माटीकला टूल-किट्स वितरण योजना के अन्तर्गत वर्तमान वर्ष 2024-25 के लिये निर्धारित लक्ष्यों की पूर्ति हेतु अभ्यार्थियों के चयन/साक्षात्कार हेतु मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में गठित चयन समिति की बैठक 31 अगस्त 2024 को समय 11.00 बजे स्वर्ण जयन्ती सभागार विकास भवन, हरदोई में आयोजित की गई है।
यह भी पढ़ें - हरदोई: सीडीओ सौम्या गुरुरानी की अध्यक्षता में स्मार्टफोन/टेबलेट वितरण के संबंध में बैठक आयोजित
चयन कमेटी द्वारा आवेदन पत्रों का परीक्षण करते हुये अभ्यर्थियों के साक्षात्कारोपरान्त अभ्यार्थियों का चयन किया जायेगा माटीकला टूल किट्स वितरण योजना के अन्तर्गत जिन अभ्यार्थियों द्वारा आवेदन किया गया है, वह उक्त तिथि, समय एवं स्थान पर अपने मूल अभिलेखों सहित कमेटी के समक्ष उपस्थित होकर साक्षात्कार में भाग लेने का कष्ट करें, अनुपस्थित अभ्यार्थियों के आवेदन-पत्र स्वतः निरस्त माने जायेंगे।
What's Your Reaction?