Hardoi : भाजपा ने त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के मद्देनजर सभी 19 ब्लाकों पर बैठक कर तैयारी शुरू कर दी

उन्होंने बताया पार्टी द्वारा दिए गए कार्यक्रम के अनुसार ही कार्य करना है। भारतीय जनता पार्टी में ईमानदारी पूर्वक कार्य करने वाले को आगे बढ़ने से कोई नहीं रोक सकता

Sep 16, 2025 - 23:10
 0  28
Hardoi : भाजपा ने त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के मद्देनजर सभी 19 ब्लाकों पर बैठक कर तैयारी शुरू कर दी
भाजपा ने त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के मद्देनजर सभी 19 ब्लाकों पर बैठक कर तैयारी शुरू कर दी

Report : (अम्बरीष कुमार सक्सेना)

हरदोई : भाजपा ने त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के मद्देनजर जिले के सभी 19 ब्लाकों पर बैठक कर तैयारी शुरू कर दी। टड़ियावां ब्लॉक की बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में जिला अध्यक्ष अजीत सिंह बब्बन मौजूद रहे। उन्होंने मौजूद पदाधिकारी को संबोधित करते हुए कहा आगामी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में जिन पदाधिकारी कार्यकर्ता गण को जिम्मेदारी दी गई है वे पूर्ण तटस्थता  बररते हुए अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन करें।उन्होंने बताया पार्टी द्वारा दिए गए कार्यक्रम के अनुसार ही कार्य करना है। भारतीय जनता पार्टी में ईमानदारी पूर्वक कार्य करने वाले को आगे बढ़ने से कोई नहीं रोक सकता अतः आप सभी लोग प्राण प्रण से लगकर कार्य करें। इसी प्रकार संडीला ब्लाक में जिला महामंत्री सत्येंद्र राजपूत अहिरोरी ब्लाक में महामंत्री इंजीनियर ओम वर्मा हरपालपुर ब्लाक में पूर्व जिला अध्यक्ष राम बहादुर सिंह शाहाबाद में सौरभ मिश्रा नीरज, बावन में श्री कृष्ण शास्त्री सांडी में राजीव रंजन मिश्रा भरावन में उपाध्यक्ष कर्मवीर सिंह चौहान पिहानी में राजेश अग्निहोत्री सुरसा प्रीतेश दीक्षित मल्लावा एवं माधौगंज में संजय सिंह गुड्डू बिलग्राम में आजाद भदोरिया टोडरपुर में संदीप सिंह कछौना में सिद्ध प्रताप मौर्य भरखनी में विनोद राठौड़ बेहन्दर अशोक सिंह कोथावां अजय शुक्ला एवं हरियाणा ब्लॉक में अतुल सिंह मौजूद रहे।

Also Click : Hardoi : पिहानी पुलिस ने अपहरण के आरोपी को गिरफ्तार किया

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow