Shahjahanpur News: CMO डॉ. आर के गौतम ने जन जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखा कर किया रवाना
राष्ट्रीय बालिका दिवस का उद्देश्य लड़कियों के अधिकारों की रक्षा करना और उन्हें हर क्षेत्र में समान अवसर प्रदान करना है। समाज में बालिकाओं की स्थिति को सुधारने और उन्हें बेहतर मार्ग उपलब्ध कराने के..

Report: फैयाज उद्दीन साग़री
By INA News Shahjahanpur.
शाहजहांपुर: राष्ट्रीय बालिका दिवस पर जन जागरूकता रैली को CMO डॉ. आरके गौतम ने कलेक्ट्रेट परिसर से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया जो जेल रोड, अन्टा चौराहा से होती हुई पुराना जिला चिकित्सालय परिसर में समापन हुआ। रैली में विभिन्न स्कूलों के छात्र छात्राओं ने हाथ में जागरूकता स्लोगन लिखे बैनर पोस्टर लेकर रैली में प्रतिभाग किया।
राष्ट्रीय बालिका दिवस का उद्देश्य लड़कियों के अधिकारों की रक्षा करना और उन्हें हर क्षेत्र में समान अवसर प्रदान करना है। समाज में बालिकाओं की स्थिति को सुधारने और उन्हें बेहतर मार्ग उपलब्ध कराने के लिए मनाया जाता है। हर साल ये खास दिन 24 जनवरी को मनाया जाता है, जिसका उद्देश्य बालिका सुरक्षा, शिक्षा और सम्मान है। राष्ट्रीय बालिका दिवस के मौके पर जागरूकता संदेशों के जरिए बालिकाओं की सुरक्षा और सशक्तिकरण हेतु लोगों को जागरूक किया गया। इस दौरान यूनीसेफ की जिला समन्वयक हुदा जहरा सहित अन्य संबंधित अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे।
What's Your Reaction?






