Shahjahanpur News: धर्म जागरण समन्वय के तत्वावधान में भारत माता पूजन कार्यक्रम सरस्वती शिशु मंदिर सिंजई में आयोजित किया गया

कार्यक्रम की अध्यक्षता जयशंकर ओझा प्राचार्य एस एस ला कालेज ने करते हुए कहा की हिन्दू समाज के जागरण के लिए ऐसे कार्यक्रम होना बहुत जरूरी है, कार्यक्रम को पूर्व महा...

Feb 3, 2025 - 00:53
 0  13
Shahjahanpur News: धर्म जागरण समन्वय के तत्वावधान में भारत माता पूजन कार्यक्रम सरस्वती शिशु मंदिर सिंजई में आयोजित किया गया

Report: फैयाज उद्दीन साग़री 

By INA News Shahjahanpur.

शाहजहांपुर: वसंत पंचमी के अवसर पर धर्म जागरण समन्वय शाहजीपुर महानगर के तत्वावधान में भारत माता पूजन कार्यक्रम सरस्वती शिशु मंदिर सिंजई में आयोजित किया गया। विनोद कुमार शुक्ल, सह विभाग संयोजक धर्म जागरण समन्वय के संचालक में हुए कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में धर्मेंद्र धवल विभाग प्रचारक राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने अपने संबोधन में कहा कि भारत की भूमि मात्र भूमि का टुकड़ा नहीं है वल्कि यह पूर्ण चेतना से युक्त साक्षात् मां  भारती है और हम सब इसके पुत्र-पुत्रियां है, भारत की संस्कृति के कारण हम दुनिया में श्रेष्ठता को प्राप्त है, पूरी दुनिया को हम ही एक परिवार की तरह मानते हैं और सभी के सुखी रहने एवं कल्याण की कामना करते हैं हमारी भारत माता हमें संस्कार से युक्त कर सभी में ईश्वर को देखने की दृष्टि प्रदान करती है।

Also Read: Shahjahanpur News: सरस्वती पूजन के साथ मना वीआईपी ग्रुप का बसंत पंचमी पर्व

कार्यक्रम की अध्यक्षता जयशंकर ओझा प्राचार्य एस एस ला कालेज ने करते हुए कहा की हिन्दू समाज के जागरण के लिए ऐसे कार्यक्रम होना बहुत जरूरी है, कार्यक्रम को पूर्व महानगर संघचालक कमलेश द्विवेदी ने भी संबोधित किया।

इस अवसर पर विभाग संघचालक रवि मिश्र, संयोजक कृष्ण कुमार भदौरिया, अजय अग्निहोत्री संतोष कुमार, मनीष कालरा, दीपक सक्सेना, राजेन्द्र राठौर, राम प्रकाश शुक्ल, अपूर्व अग्निहोत्री, नवनीत त्रिपाठी, संत किशोर त्रिपाठी, अंजू शुक्ला, अर्चना मिश्रा, शिल्पी गुप्ता, सुषमा, श्रद्धा, लक्ष्मी, प्रभा शुक्ला, रेखा पाठक आदि सैकड़ों लोगों ने कार्यक्रम में मौजूद रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow