Shahjahanpur News: किडजी एलीमेंट्री स्कूल का वार्षिक उत्सव धूमधाम से मनाया गया

सभी अतिथियों ने अपने भाषण से सभी अभिभावकों को बधाई दी और खेलों के महत्व के बारे में बताया कि खेलों की हमारे जीवन में क्या महत्वता है इसके बारे में अपने-अपने वि...

Feb 3, 2025 - 00:56
 0  17
Shahjahanpur News: किडजी एलीमेंट्री स्कूल का वार्षिक उत्सव धूमधाम से मनाया गया

Report: फैयाज उद्दीन साग़री 

By INA News Shahjahanpur.

शाहजहांपुर: किडजी एलिमेंट्री स्कूल का वार्षिक उत्सव धूमधाम के साथ स्वर्ण जयंती स्टेडियम ओसीएफ स्टेट में संपन्न हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विभाग प्रचारक धर्मेंद्र धवल ट्रस्टी मंजू गुप्ता अभिनव ओमर रौशनी गुप्ता द्वारा मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित व पुष्पांजलि के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। प्रतिभागियों द्वारा स्वागत गीत पर नृत्य द्वारा आकर्षक प्रस्तुति के पश्चात चारों हाउस के सदस्य विद्यार्थियों ने मैदान में परेड कर कार्यक्रम को गति दी।

इस अवसर पर अतिथियों द्वारा पक्षियों को पिंजरे से स्वतंत्र किया गया। विद्यालय के प्रतिभागियों ने विभिन्न दोनों में भाग लिया प्रथम द्वितीय तिथि स्थान पर रहने वाले प्रतिभागियों को कार्यक्रम के मुख्य अतिथि धर्मेंद्र धवल विभाग प्रचारक राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ डॉक्टर सुधीर गुप्ता सदस्य विधान परिषद हरि प्रकाश वर्मा विधायक जलालाबाद मनजीत कुमार महानगर प्रचारक राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ आदि अतिथियों द्वारा मेडल पहना कर ट्रॉफी भेट कर प्रतिभागियों का उत्साह वर्धन किया। सभी अतिथियों ने अपने भाषण से सभी अभिभावकों को बधाई दी और खेलों के महत्व के बारे में बताया कि खेलों की हमारे जीवन में क्या महत्वता है इसके बारे में अपने-अपने विचार रखें और साथ ही विद्यालय प्रबंधन को सफल आयोजन के लिए बधाई भी दी।प्रबंध ट्रस्टी अभिनव ओमर अपने उद्बोधन में पर्यावरण थीम पर आयोजित इस खेल उत्सव को न सिर्फ एक प्रतियोगिता बल्कि समाज को संदेश वाला आयोजन बताया और साथी पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक होने का आवाहन किया और अपने जीवन में खेलों के माध्यम से शरीर मन मस्तिष्क को स्वस्थ रखना पर भी विचार सभी के साथ साझा किये। समापन के अवसर पर ट्रस्टी रोशनी गुप्ता ने सभी अतिथियों एवं अभिभावकों का आभार प्रकट करते हुए प्रतिभागियों को बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित की।

इस अवसर पर विद्यालय की प्रधानाचार्य शिवानी जौहरी हमेंद्र गुप्ता मंजू गुप्ता राघवेंद्र गुप्ता, अशोक ठेनुआ जय किशोर अशनील कुमार सिंह की उपस्थिति रही। मोहित कुमार शिव्या श्रीवास्तव ममता पांडे रुचि श्रीवास्तव हेमलता कैमरा सुशील सक्सेना शिफा नाजरीन इरम नाज शीतल सिंह गीतांजलि उपासना वर्मा नेहा बानो शिवांगी प्रगति सैनी बुशरा अंशिका श्वेता शगुन अन्य रिशु ओमर निहारिका कनिष्का गुप्ता अंजली राय लकी अग्निहोत्री अमन राठौर फरहत जहां आरती सिंह मिलन कायनात पल्लवी सक्सेना ज्योति भोला काजल सक्सेना प्रिया त्रिपाठी नंदिनी अग्रवाल आदि का सहयोग रहा।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow