जब मोहम्मद साहब पैदा भी नहीं हुए थे तब से कुंभ हो रहा है, वक्फ बोर्ड कहां से आ गया, सांसद साक्षी महाराज ने आजाद के बयान पर पलटवार भी किया
अयोध्या के भव्य मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के एक साल पूरे होने पर बीजेपी सांसद साक्षी महाराज ने कहा कि ये पल बेहद आनंदित और उल्लासित कर देने वाला है। आज इतनी खुशी हो रही है, जिसको शब्दों में बयां नहीं किया जा ...
By INA News Maha Kumbh.
बीजेपी सांसद साक्षी महाराज ने आजाद समाज पार्टी के सांसद चंद्रशेखर आजाद के महाकुंभ में पापियों द्वारा आकर पाप धुलने वाले बयान पर भी नाराजगी जताई है। उन्होंने कहा है कि जिसका नाम ही रावण है, उससे और क्या उम्मीद की जा सकती है। संगमनगरी में महाकुंभ की शुरुआत में अब कुछ ही घंटों का समय बचा है, इससे पहले वहां बड़ी संख्या में साधु संतों का पहुंचना शुरु हो गया है। निर्मल अखाड़े के महामंडलेश्वर और बीजेपी सांसद साक्षी महाराज भी कुंभ नगरी पहुंच गए हैं। उन्होंने बहुत खुशी जताई और नगीना सांसद चंद्रशेखर आजाद के महाकुंभ वाले बयान पर पलटवार किया। इससे पहले उन्होंने कहा था, जब मोहम्मद साहब पैदा भी नहीं हुए थे तब से कुंभ हो रहा है।
इन सबके बीच में वक्फ बोर्ड कहां से आ गया। सनातन बोर्ड बनना चाहिए और वक्फ बोर्ड समाप्त होना चाहिए। ये ऋषियों की परंपरा का देश है। बीजेपी सांसद ने कहा, अखिलेश यादव ने तो उसे कमान सौंपी थी, जिसे गंगा की संस्कृति के बारे में पता नहीं था। सनातन की संस्कृति के बारे में पता नहीं था। उसका नतीजा क्या हुआ 70 लोग मर गए थे, क्या यही तुम्हारी व्यवस्था थी। आज योगी सरकार के समय में ऐसी व्यवस्था है कि परिंदा भी पर नहीं मार सकता है। अयोध्या के भव्य मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के एक साल पूरे होने पर बीजेपी सांसद साक्षी महाराज ने कहा कि ये पल बेहद आनंदित और उल्लासित कर देने वाला है। आज इतनी खुशी हो रही है, जिसको शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता।
इस दौरान उन्होंने राम मंदिर को लेकर हुए आंदोलन से जुड़े किस्सों को भी याद किया और कहा कि आंदोलन के दौरान जब गोलियां चलाई गईं, तब तमाम लाशों को मैंने अपने हाथों से उठाया था। मैने 9 साल की उम्र में ही अपना जीवन रामलला को समर्पित कर दिया था और आज जब राम मंदिर बन गया है तो इतनी खुशी हो रही है जिसे शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता है। साक्षी महाराज ने इस दौरान समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव और विपक्षी दलों के नेताओं पर भी निशाना साधा और उनके राम मंदिर नहीं जाने पर सवाल उठाए।
उन्होंने महाकुंभ में मुलायम सिंह यादव की मूर्ति लगाए जाने पर भी नाराजगी जताई। वहीं जब उनसे नगीना सांसद चंद्रशेखर आजाद के बयान पर सवाल किया तो उन्होंने नाराजगी जताई। ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के अध्यक्ष मौलाना शहाबुद्दीन रजवी बरेलवी ने महाकुंभ की जमीन को वक्फ की संपत्ति बताया था, जिसके बाद देश में राजनीति गरमा गई। बरेलवी ने कहा था, जहां कुंभ मेले की तैयारी की जा रही है वह 54 बीघा जमीन वक्फ की है। बरेलवी ने कहा था, मुस्लिमों ने बड़ा दिल दिखाया और कोई आपत्ति नहीं जताई, लेकिन दूसरी ओर अखाड़ा परिषद और अन्य बाबा मुसलमानों के प्रवेश पर प्रतिबंध लगा रहे हैं।
What's Your Reaction?