Rape: सऊदी अरब में बैठकर पत्नी का कराता है रेप, वीडियो बनवाकर कमाता है पैसे, पीडिता ने SSP से की शिकायत
मेरी बीवी ने मुझे उस जगह लाकर खड़ा कर दिया मैं खुदखुशी भी नहीं कर सकता। इन आरोपों के साथ मैं मर नहीं सकता। जो आरोप उसने मुझ पर लगाए हैं मैं दुनिया के सामने उसका चेहरा लाऊंगा और आखिरी दम तक लडूंगा अपने बच्चों के लिए लडूंगा। बताया जा रहा है कि महिला की शादी को 14 सा...
By INA News Bulandshahr.
बुलंदशहर(Bulandshahr) जिले से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। जहां एक महिला ने अपने पति पर गंभीर आरोप लगाते हुए SSP से शिकायत की है। महिला का आरोप है कि उसका पति, जो सऊदी अरब में रहता है, अपने दोस्तों से जबरन उसका रेप(Rape) करवाता है और इसके बदले उनसे पैसे लेता है। बुलंदशहर(Bulandshahr) में कस्बा गुलावठी क्षेत्र के गाँव निवासी महिला द्वारा पति पर दोस्तों से दुष्कर्म के लगाए गए आरोप पुलिस की जांच में संदिग्ध आ रहे हैं। महिला के आरोप के बाद जब कोतवाली पुलिस ने जांच शुरू की तो मामला कुछ और ही निकला। महिला का एक युवक के साथ आपत्तिजनक वीडियो देखने के बाद पति से शुरू हुए विवाद के बाद महिला द्वारा यह आरोप लगाए गए। शख्स ने अपनी पत्नी के सारे आरोपों को ग़लत बताया और कहा कि मेरे घर में पत्नी, चार बच्चे और चार बहने रहती थी। लेकिन पत्नी के व्यवहार की वजह से चारों बहनें दूर हो गई और वो पूरे घर की मुखिया बन गई है। सबकुछ उसी के कंट्रोल में हैं। उसने कहा कि मुझे न्याय मिलना चाहिए।
मेरी बीवी ने मुझे उस जगह लाकर खड़ा कर दिया मैं खुदखुशी भी नहीं कर सकता। इन आरोपों के साथ मैं मर नहीं सकता। जो आरोप उसने मुझ पर लगाए हैं मैं दुनिया के सामने उसका चेहरा लाऊंगा और आखिरी दम तक लडूंगा अपने बच्चों के लिए लडूंगा। बताया जा रहा है कि महिला की शादी को 14 साल हो चुके हैं और उसके चार बच्चे भी हैं। पुलिस को दी गई शिकायत के अनुसार, पति साल में एक या दो बार ही घर आता है। महिला ने बताया कि कुछ समय पहले पड़ोस का एक युवक जबरन उसके घर में घुस आया और उससे अश्लील हरकतें की। जब महिला ने इसकी शिकायत अपने पति से की तो उसने कहा कि जैसा उसका दोस्त करना चाहता है, उसे करने दो। वहीं कोतवाली पुलिस महिला और उसके पति के अलग-अलग वीडियो वायरल होने के बाद अब सच सामने लाने में जुट गई है। वही थाना गुलावठी क्षेत्र के गांव एचाना निवासी अकील पर उसकी पत्नी ने आरोप लगाया कि उसका पति अपने दोस्तों से अवैध संबंध बनवाने का दबाव बनाता है। इसका वीडियो वायरल हुआ तो पति भी सामने आ गया।
पति का वीडियो भी तेजी से वायरल हो गया। महिला के पति के वायरल वीडियो में वह कह रहा है कि वह 25 वर्ष से सऊदी अरब में कारोबार कर रहा है। इसकी पत्नी भी वहां करीब 6 साल रही है। अब वह बच्चों के साथ गांव में रहती थी और गांव के एक युवक से इसके अवैध संबंध थे। वीडियो आने के बाद जब मैंने विरोध किया तो उसने यह आरोप लगा दिए। यदि में गलत होता तो मेरा सऊदी का टिकट 7 जनवरी का था और मैं आराम से जा सकता था। आरोपी शख्स ने कहा कि पूरे गाँव से पूछ लीजिए अगर मैं ग़लत मिलूं तो मुझे बीच चौराहे पर जो चाहो वो सजा भुगतने को तैयारी हूं। सभी महिलाएं सही नहीं होते और सभी पुरुष गलत नहीं होते हैं। मेरे पास फ्लाइट की टिकट है अगर मैं भागना चाहता तो भाग जाता। लेकिन मैं अपने बच्चों से नहीं भागूंगा। उसने अपने चाचा ससुर के लड़के आरोप लगाया कि वो उसकी हत्या कर देगा।
महिला के पति ने कहा कि मेरे बच्चे मेरे साथ रहना चाहते है। मेरी बीवी बच्चों को धमकी देती है पापा को मत बताना मार दूंगी। उसने कहा कि कुछ लोगों ने उनके पास आपत्तिजनक वीडियो होने का भी दावा किया और पैसों की मांग की थी। जब उसने ये वीडियो देखे तो उसके पैर से नीचे से जमीन निकल गई थी। उसने पुलिस से इस मामले की गंभीरता से जांच करने की मांग की और सीएम योगी व पीएम मोदी से न्याय की गुहार लगाई। इस मामले पर बुलंदशहर(Bulandshahr) के एएसपी ऋजुल ने बताया की थाना कोतवाली नगर क्षेत्र की एक महिला ने ऐसे आरोप लगाए हैं हमारे पास लिखित में तहरीर प्राप्त हुई है बाकी इस मामले की जांच कर कार्रवाई की जा रही है इसमें अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जाएगी। महिला ने आरोप लगाया कि एक दिन पति ने खुद पड़ोसी युवक को उसके कमरे में जबरन भेज दिया, जिसने उसके साथ बलात्कार किया। इसके बाद पति और उसके दोस्तों ने वीडियो बनाकर उसे ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया।पति के विदेश जाने के बाद भी उसके दोस्त बार-बार घर आकर जबरदस्ती करते रहे और वीडियो बनाकर पति को भेजते रहे। महिला ने अपनी ससुराल वालों से मदद मांगी, लेकिन उन्होंने भी कोई सहायता नहीं की। उल्टा धमकी दी कि वह इस मामले को दबा दे।
What's Your Reaction?