Kanpur News: इंडियन मेडिकल एसोसिएशन ने प्रेस वार्ता का आयोजन किया।
इंडियन मेडिकल एसोसिएशन कानपुर शाखा के वार्षिक चुनाव 2024 -25 का आयोजन सुचारू रूप से किया जा रहा है|

कानपुर। इंडियन मेडिकल एसोसिएशन कानपुर शाखा के वार्षिक चुनाव 2024 -25 का आयोजन सुचारू रूप से किया जा रहा है| चुनाव समिति के अध्यक्ष डॉ अवध दुबे ,सचिव डॉक्टर ए. सी. अग्रवाल एवं चुनाव समिति के सदस्य डॉ. ए.के. श्रीवास्तव, डॉ. योगेश टंडन एवं डॉ. ए. के. त्रिवेदी ने आज मीडिया को संबोधित किया| डॉ .अवध दुबे ने बताया की नामांकन की तिथि 6 सितंबर को समाप्त हो चुकी है व इस वर्ष चुनाव के लिए अध्यक्ष पद के दो उम्मीदवार एवं सचिव पद के लिए दो उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं।
अन्य सभी पदों के लिए एक एक ही सदस्य ने नामांकन किया है। कार्यकारिणी के लिए 48 स्थान के लिए उतने ही नामांकन प्राप्त हुए हैं,two nominations for post of executive members were rejected, अतः कार्यकारिणी के लिए भी सदस्यों का चुनाव आवश्यक नहीं होगा। डॉ.ए .सी .अग्रवाल ने बताया इस वर्ष अपने ही आई एम ए भवन, टेंपल आफ सर्विस में 6 अक्टूबर को कराने की योजना है ।
इसे भी पढ़ें:- kanpur News: अखिल भारतीय बार एग्जाम की प्रक्रिया शुरू परीक्षा 24 नवम्बर को।
voting timings will be 8am to 5pm.चुनाव में प्रतिभागियोँ की फाइनल लिस्ट 12 सितंबर को सूचना पटल पर लगा दी जाएगी ।चुनाव कमेटी के सदस्य डॉक्टर ए.के. श्रीवास्तव डॉ. योगेश टंडन एवं डॉ.ए.के त्रिवेदी ने बताया की की चुनाव सोहार्दपूण वातावरण में अपने प्रांगण में करने का सौभाग्य सदस्यों को बहुत सालों बाद मिलेगा। अंत में सचिव चुनाव समिति डॉ ए सी अग्रवाल ने आए हुए मीडिया बँधुओँ एवं पत्रकारों को धन्यवाद दिया !
What's Your Reaction?






