Kanpur News: सपा सांसद और सपा विधायक की आपसी सर फुटव्वल का नतीजा है संभल हिंसा- सुरेंद्र मैथानी
लखनऊ में सियासी गर्मी बढ़ गई सपा डेलिगेशन के संभल जाने के ऐलान के बाद नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडे के घर के बाहर फोर्स...
रिपोर्ट- इब्ने हसन ज़ैदी
संभल हिंसा का आज सातवां दिन है संभल में हालात धीरे-धीरे सामान्य हो रहे हैं लेकिन आज लखनऊ में सियासी गर्मी बढ़ गई सपा डेलिगेशन के संभल जाने के ऐलान के बाद नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडे के घर के बाहर फोर्स तैनात कर दी गई, सपा प्रदेश अध्यक्ष श्यामलाल पाल को नजर बंद कर दिया गया डेलिगेशन में माता प्रसाद पांडे समेत पांच सांसद और चार विधायक शामिल थे भारतीय जनता पार्टी के विधायक सुरेंद्र मैथानी ने संभल हिंसा को लेकर कहा अखिलेश यादव को अपने गिरेबान में झांकना चाहिए संभल घटना सपा के संरक्षित अपराधियों की देन है जो संभल के अपराधी हैं वह सब समाजवादी हैं पूर्व की भांति ही छती पूर्ति की भरपाई इन्हीं दंगाइयों से की जाएगी।
#Kanpur: सपा सांसद और सपा विधायक की आपसी सर फुटव्वल का नतीजा है संभल हिंसा- सुरेंद्र मैथानी
लखनऊ में सियासी गर्मी बढ़ गई सपा डेलिगेशन के संभल जाने के ऐलान के बाद नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडे के घर के बाहर फोर्स तैनात कर दी गई... @BJP4India @samajwadiparty pic.twitter.com/PlrpR87MHa — INA NEWS (Initiate News) (@ina24news) November 30, 2024
सुरेंद्र मैथानी विधायक बीजेपी
What's Your Reaction?