Kanpur News: कानपुर में 2800 रुपये के लिए निर्मम हत्या- एक युवक ने अपने चचेरे भाई के सीने में कैंची मार कर उतारा मौत के घाट। 

साढ़ थाना क्षेत्र के देवषण गांव के रहने वाले अवधेश सविता के परिवार में पत्नी राजेश्वरी व तीन बेटे आशू, अमन व कुनाल हैं। वह कई ...

Nov 30, 2024 - 14:53
 0  19
Kanpur News: कानपुर में 2800 रुपये के लिए निर्मम हत्या- एक युवक ने अपने चचेरे भाई के सीने में कैंची मार कर उतारा मौत के घाट। 

कानपुर।  साढ़ के देवषण गांव में बीती रात एक परिवार में इस वक्त हड़कंप मच गया,जब 2800 रुपये के लिए युवक ने अपने चचेरे भाई के सीने में कैंची मार दी। जिससे उसकी मौके पर मौत हो गई। वही बीचबचाव में दूसरा भाई भी गंभीर रूप से घायल हो गया। मृतक युवक की मां आशा बहू हैं। पुलिस के मुताबिक आरोपी की पत्नी की डिलीवरी हुई थी। जिसके बाद से उसका आशा बहू से सहायता राशि न दिला पाने की बात को लेकर विवाद चल रहा था। 

साढ़ थाना क्षेत्र के देवषण गांव के रहने वाले अवधेश सविता के परिवार में पत्नी राजेश्वरी व तीन बेटे आशू, अमन व कुनाल हैं। वह कई वर्षों से बिधनू कस्बा में मकान बनाकर रह रहे हैं। राजेश्वरी आशा बहू हैं। अवधेश के बड़े भाई रमेश सविता का भी परिवार गांव में ही रहता है। अवधेश ने बताया कि रमेश के बेटे मनोज की पत्नी ने चार साल के भीतर दो बेटों को जन्म दिया है। दोनों का प्रसव राजेश्वरी ने कराया था। उस समय मनोज ने एक भी रुपये नहीं दिए। उलटा दो बार डिलीवरी होने के बाद जननी सुरक्षा योजना के तहत मिलने वाली धनराशि न दिलाने की बात कहकर विवाद करने लगता था।

Also Read- IIT kanpur News: आईआईटी कानपुर ने तैयार किया अनोखा रोबोट- जो विपरीत परिस्थितियों को आसानी से करेगा हेंडल।

शुक्रवार देर रात उनके दोनों बेटे आशू व कुनाल गांव में थे। जहां मनोज फिर जननी सुरक्षा योजना के तहत मिलने वाले 2800 रुपये के लिए विवाद करने लगा। बेटे ने इसका विरोध किया तो मनोज ने सैलून से कैंची लाकर दोनों बेटों पर हमला बोल दिया। कैंची कुनाल पेट सीने में लगी,वही बीच बचाव करने आए आशू के पेट व सिर में गहरे घाव हो गए। परिजन दोनों को भीतरगांव सीएचसी लेकर पहुंचे। जहां पर कुनाल को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। वही गंभीर हालत में आशू को कानपुर जिलास्पताल रेफर कर दिया। साढ़ थाना प्रभारी केपी सिंह ने बताया कि युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है। तहरीर के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

INA News_Admin आई.एन. ए. न्यूज़ (INA NEWS) initiate news agency भारत में सबसे तेजी से बढ़ती हुई हिंदी समाचार एजेंसी है, 2017 से एक बड़ा सफर तय करके आज आप सभी के बीच एक पहचान बना सकी है| हमारा प्रयास यही है कि अपने पाठक तक सच और सही जानकारी पहुंचाएं जिसमें सही और समय का ख़ास महत्व है।