IIT kanpur News: आईआईटी कानपुर ने तैयार किया अनोखा रोबोट- जो विपरीत परिस्थितियों को आसानी से करेगा हेंडल।
अनिरुद्ध ने बताया कि इस रोबोट में हाई क्वालिटी रेजोल्यूशन का सीसीटीवी कैमरा भी लगा है इसके साथ-साथ यह किसी भी विपरीत .....
कानपुर आईआईटी में आज से लगी एक्सपो में समन्वय के तहत उद्योगों और रिसर्च करने वाले छात्रों के 50 स्टॉल्स लगे हैं इंस्टॉल में आईआईटी के रिसर्च करने वाले छात्रों ने अपने-अपने प्रोजेक्ट को रखा जिन्हें बड़ी-बड़ी कंपनियों ने देखा स्टॉल इसमे एक स्टॉल था जिस पर आईआईटी के सीनियर रिसर्च साइंटिस्ट अनिरुद्ध द्वारा बनाया गया एक ऐसा रोबोट था जो सभी के लिए आकर्षण का केंद्र बना रहा।
जानते हैं इस रोबोट की खूबियां के बारे में की आखिर ऐसा क्या था जो यह रोबोट इस स्टाल में सबसे ज्यादा चर्चा का विषय बना रहा है। अनिरुद्ध ने बताया कि इस रोबोट में हाई क्वालिटी रेजोल्यूशन का सीसीटीवी कैमरा भी लगा है इसके साथ-साथ यह किसी भी विपरीत परिस्थितियों में औद्योगिक इकाई के अंदर जाकर उसमें आई खराबी को बता सकता है और उसे जगह की पूरी वीडियो ग्राफी कर पूरी लोकेशन को भी कैद कर लेता है।
Also Read- MP News: भैंस ने किया गोबर तो मालिक पर लगा हजारों को जुर्माना, जानवर से भी धोना पड़ा हाथ।
उदाहरण उन्होंने बताया कि यदि किसी बड़ी औद्योगी की इकाई में गैस रिसाव होता है तो ऐसी विपरीत परिस्थितियों में वहां जाने वाला इंसान फस कर कई बार हादसों का शिकार होता है ऐसे में यह रोबोट वरदान का काम करेगा यह रोबोट अंदर जाकर उसे औद्योगिक इकाई की कमी की वजह को जानकर और ठीक स्थान को जानकर तकनीक के द्वारा रोबोट ऑपरेटर को सूचित करेगा इस रोबोट में हाईटेक मशीन फिट की गई है जिसका पूरा फायदा औद्योगिक इकाई के मालिकों को मिलेगा अब यह कहना गलत नहीं होगा कि जहां पर जाने में आमतौर पर जान का खतरा होता है वहां यह रोबोट न सिर्फ उसे खतरे को पहचान कर उसे दूर करने के लिए काम आएगा वही रोबोट सिस्टम के चलते हादसों में हो जनहानि में भी कमी आएगी।
What's Your Reaction?