Kanpur News: राष्ट्रीय दिव्यांग पार्टी के समस्या समाधान शिविर में पहुंचे 118 दिव्यांग 

ग्राम बगदौधी बांगर निवासी दिव्यांग अजीत कुरील ने ग्राम विकास अधिकारी पर बिना सुविधा शुल्क के आवास स्वीकृत नही करने का आरोप लगाया। ग्राम विकास अधिकारी भाई के नाम आवंटित आवास को दिव्यां....

Apr 7, 2025 - 00:00
 0  37
Kanpur News: राष्ट्रीय दिव्यांग पार्टी के समस्या समाधान शिविर में पहुंचे 118 दिव्यांग 

दिव्यांग उत्पीड़न , पेंशन, रोजगार के लिए ऋण, आवास, आय प्रमाण पत्र, रेलवे यूनिक कार्ड न बनने की आई सर्वाधिक शिकायतें

कानपुर: राष्ट्रीय दिव्यांग पार्टी ने रविवार को दिव्यांगजनों की समस्याओं के समाधान के लिए शास्त्री नगर बड़ा सेंट्रल पार्क  गेट नंबर 4 में शिविर का आयोजन किया शिविर में दूर दराज से आए दिव्यांगजनों ने आवास, दिव्यांग पेंशन, रोजगार के लिए ऋण, आय प्रमाण पत्र न बनने, रेलवे यूनिक कार्ड, अंत्योदय राशन कार्ड न बनने की शिकायत दर्ज कराई। रविवार को 118 दिव्यांगों ने कैम्प का लाभ उठाया।

Also Read: Kanpur News: युवजन सभा की मासिक बैठक PDA एवं शिक्षा सामग्री हो रही मूल्य में वृद्धि पर चर्चा

राष्ट्रीय दिव्यांग पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेन्द्र कुमार ने बताया कि बहुत से दिव्यांगों की पेंशन पीएफएमएस में लम्बित दिखा रहा है दिव्यांगों को कई महीनो से पेंशन न मिलने की शिकायत बराबर आ रही है। निदेशक दिव्यांजन सशक्तिकरण विभाग व अन्य विभागों के अधिकारियों से वार्ता कर पेंशन व अन्य समस्याओं का समाधान  कराया जाएगा।

ग्राम बगदौधी बांगर निवासी दिव्यांग अजीत कुरील ने ग्राम विकास अधिकारी पर बिना सुविधा शुल्क के आवास स्वीकृत नही करने का आरोप लगाया। ग्राम विकास अधिकारी भाई के नाम आवंटित आवास को दिव्यांग का बता कर आवेदन निरस्त कर दिया जाता है। वही रावतपुर गांव की रोशनतारा नें इण्डिया पोस्ट पेमेंट बैंक में खुलवाए गये खाते से शास्त्री नगर डाकघर द्वारा रुपया निकासी की सुविधा न होने की शिकयत दर्ज कराई है। मन्धना के प्यारेलाल ने रोजगार के लिए ऋण न मिलने की शिकायत की है। साकेत नगर के राजेश शुक्ला ने बिल्डर के उत्पीड़न से मुक्त करवाने की गुहार लगाई।राष्ट्रीय दिव्यांग पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेन्द्र कुमार ने बताया कि सभी मामलों में सम्बंधित अधिकारियों से बात करके समस्याओं का समाधान कराया जाएगा। उन्होंने बताया कि रेलवे यूनिक कार्ड अब ऑनलाइन भरे जाएंगे ऑफलाइन की प्रक्रिया रेलवे ने समाप्त कर दी है। अब दिव्यांगजन वेबसाईट divyangjanid indianral.gov.in पर जाकर आवेदन करें। किसी प्रकार की असुविधा हो तो शास्त्री नगर सेंट्रल पार्क बगिया में किसी भी कार्य दिवस में सम्पर्क कर सकते हैं। शिविर में राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेन्द्र कुमार, राहुल कुमार, अल्पना कुमारी, अरविन्द सिंह, गुड्डी दीक्षित, वैभव दीक्षित, गोमती वर्मा आदि मौजूद थे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow