Kanpur News: MLA सुरेंद्र मैथानी ने की प्रेस वार्ता- अपने विधानसभा क्षेत्र में कराये गये विकास कार्यों के बारे में बताया।
उत्तर प्रदेश सरकार के आठ वर्ष पूर्ण होने पर गोविंदनगर विधानसभा विधायक सुरेंद्र मैथानी ने प्रेस वार्ता करके अपने विधानसभा क्षेत्र में....
रिपोर्ट- इब्ने हसन ज़ैदी
कानपुर। उत्तर प्रदेश सरकार के आठ वर्ष पूर्ण होने पर गोविंदनगर विधानसभा विधायक सुरेंद्र मैथानी ने प्रेस वार्ता करके अपने विधानसभा क्षेत्र में हुई विकास कार्यों के बारे में बताया है। विधायक सुरेंद्र मैथानी ने कहा है कि उनके विधानसभा क्षेत्र में पार्को का सुंदरीकरण, पार्को का डेवलपमेंट, सीवर, पेयजल, बिजली, स्वास्थ्य, शिक्षा क्षेत्र कई सारे विकास कार्य किए हैं। छठी मैया के पूजन में लिए सी.टी.आई. वाली तीन किलोमीटर लंबी नहर को 17 करोड़ के कुल प्रोजेक्ट में रू. 7 करोड़ दे दिया है, जिसका शिलान्यास करके तुरंत काम प्रारंभ कराया जा रहा है। पेयजल की समस्या को दूर करने के लिए 400 से अधिक समरसेबिल लगा कर के लोगों को घर-घर पानी देने का अभियान युद्ध स्तर पे चलाया जा रहा है, जो निरंतर जारी रहेगा। पेयजल समस्या से पूर्ण रूप से मुक्त उत्तर प्रदेश की पहली विधानसभा गोविन्द नगर विधानसभा बनाई।
पनकी पावर प्रोजेक्ट से बिजली की सप्लाई का लाभ विधानसभा को सर्वाधिक होगा। एक एंट्री गेट कानपुर आगमन के लिए पनकी पडाव के आगे बना करके विजयनगर तक खूबसूरत शहर में खूबसूरत एंट्री शहर में आने के लिए बनाई जायेगी उसकी भी संतुति हो गई। छह-छह ओवरब्रिज (पुल) विधानसभा क्षेत्र में बनाकर जनता को समर्पित किये है और सातवाँ दादनगर समानांतर पुल भी छह महीने के अंदर जनता को समर्पित कर दिया जाएगा। केंद्र सरकार के द्वारा होजरी के लिए 128 फ्लैटेड फैक्टरी विधानसभा में लगाई है जिससे लोगों को रोजगार मिलेगा और नौकरी के नए रास्ते खुलेंगे।
वह प्रोजेक्ट भी इसी वर्ष 2025 में जनता को समर्पित करेंगे। कक्षा पांच तक की बच्चियों के लिए प्राथमिक कन्या विद्यालय शास्त्री नगर को गोद लिया जिसको हाईटेक विद्यालय बना करके आई.आई.टी. के सहयोग से स्मार्ट क्लास के एसी रूम में बैठालकर उच्चकोटी की शिक्षा दिलाकर तकनीक से उनको जोड़ करके गरीबों / जरूरतमंदों के बच्चों, बेटियों को कॉम्पटेटिव युग में शिक्षित कर उनके पैरों पर खड़ा करेंगे।
हमारी विधानसभा में सात प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हैं सातों प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों को एक एक व्यक्ति को गोद दिया है। सातों में हर प्रकार की व्यवस्था, पेयजल, बैठने की साफ सफाई सम्पूर्ण करा ली है। जिसमें प्राइवेट डॉक्टर्स से समाज सेवा में सेवाएं लेकर के गरीब लोगों को स्वास्थ्य के लिए ओ.पी.डी. देने की व्यवस्था शुरू कराने जा रहे है। पनकी पड़ाव पर एक ओवरब्रिज भी सैंक्शन कराया है, जिसका शीघ्र ही निर्माण प्रारंभ कराया जाएगा।
What's Your Reaction?