Hardoi News: आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने घेरा जिला कार्यक्रम अधिकारी कार्यालय।
आंगनबाड़ी केंद्रों पर एजुकेटर रखे जाने के निर्णय पर नाराजगी जता कर मांगा बढ़ा मानदेय...
हरदोई: आंगनबाड़ी केंद्र पर 10 हजार मासिक मानदेय पर एजुकेटर तैनात करने के विरोध में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने मोर्चा खोल दिया है। आक्रोषित आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने जिला कार्यक्रम अधिकारी के कार्यालय की घेराबंदी कर विभागीय कार्य ठप करवा दिया। सरकार और शासन के विरोध में नारेबाजी कर एजुकेटर की बजाए उन सभी कार्यकर्ताओं को बढ़ा हुए मानदेय दिए जाने की मांग की।
सोमवार को आंगनबाड़ी कर्मचारी संगठन अध्यक्ष रीता सिंह के नेतृत्व में एक सैंकड़ा से अधिक कार्यकर्ताओं ने विकास भवन का घेराव कर लिया। नारेबाजी करती हुईं कार्यकर्ता जिला कार्यक्रम अधिकारी के कार्यालय पर पहुंच गईं। आक्रोषित कार्यकर्ताओं द्वारा विभागीय कार्यालय घेरने की खबर पाकर जिला कार्यक्रम अधिकारी मनोज कुमार कार्यालय से निकल कर कलक्ट्रेट चले गए।
इसे भी पढ़ें:- Hardoi News: बिलग्राम तहसील के अंदर घूरा देखकर भड़के डीएम, जताई कड़ी नाराजगी।
आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने सरकार आंगनबाड़ी केंद्रों पर एजुकेटर को तैनात करने के फैसले का विरोध जताते हुए नारेबाजी की। जिलाध्यक्ष ने कहा आंगनबाड़ी कार्यकर्ता को ही एजुकेटर के रूप में तैनाती दी जाए, कार्यकर्ताओं को दस हजार रुपये मासिक मानदेय दिया जाए। कहा जो कार्यकर्ता वर्षों से आंगनबाड़ी केंद्र संचालित कर रही हैं, उनकी बजाए एजुकेटर तैनात किया जा रहा है, जो आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के साथ धोखा है। प्रदर्शन करने वाली आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं में ममता देवी, सुमन देवी, गीता मिश्रा, सरोज कुमारी, रामबेटी, सोमवती, सरोजनी, अजय, लल्ली देवी आदि आंगनबाड़ी कार्यकर्ता उपस्थित रहीं।
What's Your Reaction?