हाथरस। महिला थाना प्रभारी रितु तोमर ने अपनी तत्परता और प्रभावी नेतृत्व क्षमता का परिचय देते हुए मात्र दो दिनों में एक पारिवारिक विवाद का निस्तारण कर उदाहरण प्रस्तुत किया। 13 अक्टूबर 2025 को ग्राम बसई काजी निवासी धनदेवी ने पुत्री शीतल के उत्पीड़न के संबंध में शिकायत दर्ज कराई थी, जिसमें शीतल के पति सोनवीर और ससुरालीजनों पर दुर्व्यवहार का आरोप लगाया गया था।मामले की गंभीरता को देखते हुए महिला थाना प्रभारी ने दोनों पक्षों को थाने बुलाकर विस्तृत संवाद और काउंसलिंग कराई।
प्रभावी मध्यस्थता के परिणामस्वरूप पति-पत्नी ने दो दिन के भीतर ही समझौता कर पारिवारिक जीवन सुचारू रूप से जारी रखने का निर्णय लिया। यह मामला दर्शाता है कि पुलिस की सक्रिय भूमिका और संवेदनशील कार्यप्रणाली से पारिवारिक विवादों का शांतिपूर्ण समाधान शीघ्रता से संभव है।