Hathras : किशनगढ़ी में बैंक मित्र प्रशिक्षण का शुभारंभ, ग्रामीण युवाओं को मिलेगा रोजगार का मौका
केंद्र के निदेशक सुनील कुमार झा ने बताया कि मुफ्त स्वरोजगार प्रशिक्षण ने ग्रामीण युवाओं के जीवन में अच्छा बदलाव लाया है। इससे उनमें नई आशा जगी है। उन्होंने कहा
हाथरस। सासनी-जलेसर रोड पर स्थित किशनगढ़ी गांव के केनरा बैंक ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण केंद्र में बैंक मित्र बनने का प्रशिक्षण चल रहा है। हाल ही में एक नए बैच का शुभारंभ हुआ। इसका लक्ष्य ग्रामीण युवाओं को नौकरी के अवसर देना और उन्हें स्वावलंबी बनाना है, ताकि वे काम की तलाश में दूर-दूर न जाना पड़े। इस बैच का उद्घाटन उप श्रम आयुक्त (स्वरोजगार) राजीव कुमार ने फीता काटकर किया। मौके पर उन्होंने कहा कि यह प्रशिक्षण युवाओं को नौकरी ही नहीं, बल्कि स्वरोजगार की दिशा में आगे बढ़ने की प्रेरणा भी देगा।
केंद्र के निदेशक सुनील कुमार झा ने बताया कि मुफ्त स्वरोजगार प्रशिक्षण ने ग्रामीण युवाओं के जीवन में अच्छा बदलाव लाया है। इससे उनमें नई आशा जगी है। उन्होंने कहा कि ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थानों की मदद और युवाओं की मेहनत व कौशल विकास से आज ग्रामीण युवा उद्यमी और स्वावलंबी बन रहे हैं। निदेशक ने युवाओं से अपील की कि वे केंद्र में आकर प्रशिक्षण लें और स्वावलंबी बनने की राह पर चलें। कार्यक्रम में अतिथि, प्रशिक्षक और प्रशिक्षण लेने वाले युवा मौजूद रहे।
Also Click : Hardoi : हरदोई में सांसद खेल स्पर्धा 2025 का आयोजन, वंचित खिलाड़ियों को विशेष पंजीकरण का मौका
What's Your Reaction?