Hathras News: समाजसेवियों ने अज्ञात शव को की दफनाने की व्यवस्था।
अज्ञात शव को एडीएचआर की देख रेख और समाजसेवी सुनीत आर्य के नेतृत्व में दफनाया गया जिसको दफनाने की व्यवस्था मे एडीएचआर ,...

हाथरस। अज्ञात शव को एडीएचआर की देख रेख और समाजसेवी सुनीत आर्य के नेतृत्व में दफनाया गया जिसको दफनाने की व्यवस्था मे एडीएचआर के पदाधिकारी महेश चंद्र अग्रवाल व अभिषेक अग्रवाल का पूर्णरूपेण सहयोग रहा।
दिनांक 10 मई 2025 को हाथरस जंक्शन कोतवाली के अंतर्गत पुरा रेलवे स्टेशन के नजदीक रेलवे लाइन पर एक छत-विक्षत शव पुलिस को मिला मृतक की उम्र लगभग 45 वर्ष थी मृतक मुस्लिम धर्म का था मृतक बादामी कलर की शर्ट व नीले रंग की पैंट पहने हुए था।
Also Read- Hathras News: भव्य कलश यात्रा के साथ श्रीमद्भागवत कथा शुरू।
पुलिस द्वारा शव को शिनाख्त के लिए 72 घंटे रखा शव की शिनाख्त न होने के कारण शव को पुलिस द्वारा लावारिस घोषित कर पोस्टमार्टम कराया गया उसके उपरांत पुलिस द्वारा समाजसेवी सुजीत आर्य व प्रवीन वार्ष्णेय से शव को दफनाने के लिए अनुरोध किया गया समाजसेवियों द्वारा उपरोक्त शव को मुस्लिम रीति रिवाज से दफनाया गया
What's Your Reaction?






