Hathras News: भव्य कलश यात्रा के साथ श्रीमद्भागवत कथा शुरू।
कस्बा सासनी के श्रीरामलीला मैदान में संगीतमय श्रीमद्भागवत सप्ताह ज्ञान यज्ञ महोत्सव का शुभारंभ भव्य कलशयात्रा के साथ किया गया। जिसमें....

मंगलवार को हरि भजन सर्कीतन मंडल द्वारा निकाली गई भव्य कलश यात्रा आगरा अलीगढ राजमार्ग पर स्थित बडे हनुमान जी से शुरू होकर श्री रामलीला मैदान में कथास्थल पहुुची। जहां आचार्य आचार्य अतुल कृष्ण भारद्धाज द्वारा गोकर्ण और धुंधकारी की कथा का रोचक वर्णन किया। आचार्य ने बताया कि श्रीमद्भागवत कथा श्रवण अैर मनन ही मोक्ष का सुलभ मार्ग है।
What's Your Reaction?






