Hathras News: चकबंदी के विरोध में किसान पहुंचे कलेक्ट्रेट, अधिकारियों से मिले। 

ब्लॉक के गांव महासिंहपुर में चकबंदी प्रकिया के विरोध में किसानों का क्रमिक अनशन आज सोलहवें दिन भी जारी रहा। सोलहवें  दिन अनशन पर...

May 21, 2025 - 10:56
 0  27
Hathras News: चकबंदी के विरोध में किसान पहुंचे कलेक्ट्रेट, अधिकारियों से मिले। 
कलेक्ट्रेट पहुंचे किसान 
हाथरस। ब्लॉक के गांव महासिंहपुर में चकबंदी प्रकिया के विरोध में किसानों का क्रमिक अनशन आज सोलहवें दिन भी जारी रहा। सोलहवें  दिन अनशन पर  पुष्पेंद्र कुमार बैठे। अनशन पर बैठे किसानों ने आरोप लगाते हुए कहा कि कल क्षेत्रीय सांसद का अनशन पर आने का कार्यक्रम था। लेकिन अधिकारियों द्वारा उन्हें गुमराह किया गया। उन्हें  कहा गया कि उस गांव में केवल दो चार लोगों को छोड़कर सभी किसान चकबंदी कराना चाहते हैं।
सोलहवें दिन गांव महासिंहपुर से किसान काफी संख्या में आज  जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे।जहां उनके साथ भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता ठाकुर लक्ष्मण सिंह भी थे। ठा. लक्ष्मण सिंह ने सभी किसानों के साथ जिलाधिकारी व अपर जिलाधिकारी से मुलाकात की और उन्हें किसानों की समस्या से अवगत  कराया । इसी के साथ  ग्राम पंचायत महासिंहपुर द्वारा ग्राम महासिंहपुर में चकबंदी के निरस्तीकरण का पास किया हुआ प्रस्ताव और एक ज्ञापन  सौंपा गया। ज्ञापन में कहा गया है कि अगर जल्द हमारी समस्या को गम्भीरता से नहीं लिया गया तो हम सभी किसान गांव में चल रहे क्रमिक अनशन को आमरण अनशन में बदलने के लिए मजबूर होंगे।
Also Read-    Bollywood: परेश रावल (Paresh Rawal) ने छोड़ी हेरा फेरी 3 (Hera Pheri 3), अक्षय कुमार (Akshay Kumar) करेंगे 25 करोड़ का मुकदमा, अप्रैल से शुरू हुयी थी शूटिंग
भाजपा नेता ठा. लक्ष्मण सिंह ने जिलाधिकारी से मुलाकात करने के बाद बताया कि जिलाधिकारी से बातचीत के बाद एक आशा जगी है कि इन किसानों की समस्या को समझा जायेगा। उन्होंने अपर जिलाधिकारी को पूरी रिपोर्ट जल्द से जल्द तैयार करके  सौंपने के लिए कहा है। ठा. लक्ष्मण सिंह ने किसानों से कहा कि निश्चिंत रहिए हम और हमारी सरकार किसी भी किसान के साथ कुछ भी गलत नहीं होने देगी। हम हर समय अपने किसानों के साथ खड़े हैं।।    
   क्रमिक अनशन पर पुष्पेंद्र कुमार,गुलशन कुमार,चन्द्र भूषण ,श्यामवीर सिंह,रेशमपाल सिंह ,हरेंद्र सिंह दिनेश कुमार,ललित कुमार,कृष्ण कुमार, लोकेश कुमार ,सत्यवीर सिंह,बलबीर सिंह,राजवीर सिंह, रामपाल सिंह,देवेंद्र कुमार ,चरण सिंह,संदीप कुमार,श्यामवीर सिंह,प्रशांत कुमार, पुष्पेंद्र सिंह,महेश कुमार,मुकेश कुमार,पंकज कुमार आदि मौजूद थे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

INA News_Admin आई.एन. ए. न्यूज़ (INA NEWS) initiate news agency भारत में सबसे तेजी से बढ़ती हुई हिंदी समाचार एजेंसी है, 2017 से एक बड़ा सफर तय करके आज आप सभी के बीच एक पहचान बना सकी है| हमारा प्रयास यही है कि अपने पाठक तक सच और सही जानकारी पहुंचाएं जिसमें सही और समय का ख़ास महत्व है।