Hathras : चंदपा में अवैध मिट्टी खनन के दौरान गाय की मौत, ग्राम प्रधान पर आरोप

स्थानीय लोगों ने ग्राम प्रधान रियाज मोहम्मद पर अवैध मिट्टी खनन कराने का आरोप लगाया। जब ग्रामीणों ने विरोध किया और गाय की मौत पर आपत्ति जताई तो प्रधान ने उन्हें धमका

Jan 14, 2026 - 22:19
 0  9
Hathras : चंदपा में अवैध मिट्टी खनन के दौरान गाय की मौत, ग्राम प्रधान पर आरोप
मिट्टी में दबी गाय के शव को नोंचते कुत्ते

हाथरस। थाना चंदपा क्षेत्र के ग्राम पंचायत कुमरई परसारा में अवैध मिट्टी खनन के दौरान एक दुखद घटना हुई। जेसीबी मशीन से खनन करते समय गाय को टक्कर लग गई और मौके पर ही उसकी मौत हो गई। आरोप है कि घटना के बाद गाय के शव को ठीक से हटाने के बजाय मिट्टी में दबा दिया गया। इससे इलाके में लोगों में गुस्सा फैल गया। ग्रामीणों का कहना है कि दबाए गए अवशेषों को बाद में आवारा कुत्तों ने बाहर निकालकर नोंचा। इससे पशु क्रूरता के साथ-साथ धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंची।

स्थानीय लोगों ने ग्राम प्रधान रियाज मोहम्मद पर अवैध मिट्टी खनन कराने का आरोप लगाया। जब ग्रामीणों ने विरोध किया और गाय की मौत पर आपत्ति जताई तो प्रधान ने उन्हें धमकाने की बात कही। ग्रामीणों का दावा है कि प्रधान ने साफ कहा कि खनन किसी भी हाल में नहीं रुकेगा।

घटना की सूचना पर चंदपा थाने के क्राइम इंस्पेक्टर जे.पी. सिंह मौके पर पहुंचे। लेकिन ग्रामीणों का आरोप है कि पुलिस ने अवैध खनन रोकने या दोषियों पर कार्रवाई करने के बजाय उन्हें समझाकर मामला शांत करने की कोशिश की। करीब 40 से 50 ग्रामीण मौजूद होने के बावजूद कोई कानूनी कदम नहीं उठाया गया, जिससे पुलिस की भूमिका पर सवाल खड़े हो गए। ग्रामीणों ने पूरे मामले की निष्पक्ष जांच कर अवैध खनन में शामिल लोगों और जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।

Also Click : Bhadohi : भदोही में जनता दर्शन के दौरान डीएम ने ठंड से कांपती बुजुर्ग महिलाओं को अपने हाथों से दिए कंबल

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow