Hathras News: शहर मे धूमधाम से निकाली गयी प्रभात फेरी, पूर्व सांसद ने किया शुभारम्भ
मेला अध्यक्ष शुभम खरे द्वारा अतिथियों का पगड़ी, पटका व प्रतिक चिन्ह देकर सम्मानित किया था। विशिष्ट अतिथि प्रदेश मंत्री युवा भाजपा नेता रत्नेश चटर्जी व सभासद अभिषेक राज सहित समाज के प्रत्येक व्यक्ति का मेला कमेटी नें पगड़ी बांधकर स्वागत किया था।
Hathras News INA.
आगरा रोड स्थित मोहल्ला माइयाँन के बाबा छप्पन नाथ मंदिर से पूजा अर्चना कर महर्षि वाल्मीकि जयंती पर भव्य रूप से प्रभात फेरी निकाली गयी। प्रभात फेरी का शुभारम्भ मुख्य अतिथि पूर्व सांसद राजेश दिवाकर व वरिष्ठ भाजपा नेता प्रेमबिहारी चटर्जी नें संयुक्त रूप से झंडी दिखाकर किया। मेला अध्यक्ष शुभम खरे द्वारा अतिथियों का पगड़ी, पटका व प्रतिक चिन्ह देकर सम्मानित किया था। विशिष्ट अतिथि प्रदेश मंत्री युवा भाजपा नेता रत्नेश चटर्जी व सभासद अभिषेक राज सहित समाज के प्रत्येक व्यक्ति का मेला कमेटी नें पगड़ी बांधकर स्वागत किया था। प्रभात फेरीनगर भ्रमण कर मोहल्ला नाई का नगला स्थित बाबा बालक दास बगीची पर समाप्त हुई थी। इस मौक़े पर उपाध्यक्ष अंकित बाल्मिक, महामंत्री अनिकेत बाल्मिक, कोषाध्यक्ष विशाल चौहान, प्रवीण खण्डेलवाल, विनोद करोतिया, वरिष्ठ समाज सेवी चौधरी रणबीर सिंह,अश्वनी, कुल्लड, वाल्मीकि, अभिषेक आनंद, विनीत हसमुख, आशीष, शुभम, बाली विष्णु, श्यामू, हीरालाल, श्यामू, जोसव, बाली, दिलीप वाल्मीकि, अर्जुन वाल्मीकि, राजू पाठरे, अरविंद तोगड़िया आदि शामिल थे।
What's Your Reaction?