Hathras: अवैध रूप से पटाखो का निर्माण करते एक युवक गिरफ्तार, कब्जे से निर्मित व अर्धनिर्मित पटाखे, विस्फोटक सामग्री बरामद
कब्जे से दो किलोग्राम विस्फोटक पाउडर, बने हुए पटाखे (गिल्ली) 7.5 किलोग्राम, पटाखे बनाने वाली रील 15 किलोग्राम, खालीखोल (गिल्ली) 5.5 किलोग्राम कुल वजन 32 किलोग्राम बरामद हुआ।
Hathras News INA.
पुलिस अधीक्षक निपुण अग्रवाल के आदेशानुसार आगामी त्यौहारों में अवैध विस्फोटक, आतिशबाजी पदार्थों के निर्माण तथा भंडारण के विरुद्ध चलाए जा रहे विशेष चैकिंग अभियान के क्रम में व अपर पुलिस अधीक्षक के निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी सिकन्द्राराऊ के कुशल नेतृत्व में थाना हाथरस जंक्शन पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर अवैध विस्फोटक, आतिशबाजी के सामान बनाने वाले एक अभियुक्त को रेलवे स्टेशन मेण्डू के पास खेत मे बने कमरे के पास से गिरफ्तार करने में महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त की है।जिसका नाम धर्मेश कुमार पुत्र ईश्वरीप्रसाद निवासी मौ जाटवान खूर्द मेण्डू थाना हाथरस जंक्शन है।जिसके कब्जे से दो किलोग्राम विस्फोटक पाउडर, बने हुए पटाखे (गिल्ली) 7.5 किलोग्राम, पटाखे बनाने वाली रील 15 किलोग्राम, खालीखोल (गिल्ली) 5.5 किलोग्राम कुल वजन 32 किलोग्राम बरामद हुआ। गिरफ्तारी एवं बरामदगी के सम्बन्ध में थाना हाथऱस जंक्शन पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। गिरफ्तार अभियुक्त द्वारा पूछताछ मे बताया कि वह पटाखा बनाने की सामग्री को बाहर से खरीदकर लाया था तथा अपने खेतों पर अवैध रूप से (बिना लाइसैंस ) पटाखा बनाने का काम करता है। उसके द्वारा पटाखा निर्माण कार्य किया जा रहा था तथा निर्माण करने के उपरांत आगामी त्यौहार दीपावली, दशहरा आदि मे बेचने की फिराक मे था। गिरफ्तार करने वाली टीम थाना प्रभारी योगेश कुमार मय टीम थाना हाथरस जंक्शन जनपद हाथरस है।
What's Your Reaction?