Hathras : सिकंदराराऊ क्षेत्र में आठ वर्षीय बच्ची का अपहरणकर्ता गिरफ्तार, एटा बॉर्डर से सकुशल बरामद
पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर दस टीमों का गठन किया गया। स्थानीय पुलिस, एसओजी और सर्विलांस टीमें गांव, मोहल्ले, बस स्टैंड, बाजार और अन्य जगहों पर बच्ची की त
हाथरस जिले के सिकंदराराऊ थाना क्षेत्र में एक आठ वर्षीय बच्ची को बहला-फुसलाकर ले जाने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। बच्ची को एटा जिले की सीमा से सकुशल बरामद कर उसके परिवार को सौंप दिया गया।
थाना क्षेत्र के एक व्यक्ति ने बताया कि उनके पड़ोसी के यहां पहले काम करने वाला पूरन पुत्र सतीश निवासी नगला खंजी थाना सोरो कासगंज ने उनकी बेटी को बहकाकर ले लिया। शिकायत मिलते ही पुलिस ने तुरंत मामला दर्ज किया और तलाश शुरू कर दी।
पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर दस टीमों का गठन किया गया। स्थानीय पुलिस, एसओजी और सर्विलांस टीमें गांव, मोहल्ले, बस स्टैंड, बाजार और अन्य जगहों पर बच्ची की तलाश में जुटी रहीं। आरोपी और बच्ची की तस्वीरें व्हाटएप समूहों और सोशल मीडिया पर डालकर लोगों से मदद मांगी गई।
चार टीमों ने सीसीटीवी फुटेज खंगाले, जबकि सर्विलांस सेल ने तकनीकी सहायता ली। सुराग मिलने पर टीमें कासगंज के सोरो मेले में भी पहुंचीं। बाद में आरोपी की लोकेशन एटा में मिली, तो दो टीमें वहां भेजी गईं।
लगातार प्रयासों से पुलिस ने एटा बॉर्डर पर बच्ची को सकुशल बरामद कर आरोपी पूरन को पकड़ लिया। बच्ची का चिकित्सीय परीक्षण कराया गया और परिजनों को सौंप दिया।
Also Click : Hardoi : मल्लावां थाने की महिला आरक्षी पर उत्कोच का आरोप, तत्काल निलंब के बाद जांच शुरू
What's Your Reaction?