Hathras News: घरेलू विद्युत कनैक्शन के लिए डीएम से की शिकायत
सोमवार को नगला भंभू जाट निवासी लोगों ने डीएम राहुल पांडेय को लिखे पत्र में कहा है कि करीब दस परिवार नगला भंभू जाट के निवासी है जो नेशनल हाईबे के किनारे अपने आवास बनाकर रह रहे ....
By INA News Hathras.
हाथरस: नगला भंभू जाट के निवासियों ने घरेलू विद्युत कनैक्शन की मांग करते हुए डीएम से मांग की है। साथ ही नाली के पानी की निकासी का समाधान कराने की मांग की है। सोमवार को नगला भंभू जाट निवासी लोगों ने डीएम राहुल पांडेय को लिखे पत्र में कहा है कि करीब दस परिवार नगला भंभू जाट के निवासी है जो नेशनल हाईबे के किनारे अपने आवास बनाकर रह रहे हैं यहां नलकूप सप्लाई के लिए विद्युत आपूर्ति की जाती है।
यहां घरेलू कनैक्शन के लिए कोई विद्युत सप्लाई नहीं की जाती है। नलकूल की लाईन होने के कारण रात्रि में विद्युत सप्लाई न मिलने से यहां के निवासियों को भारी परेशानी का सामना करना पडता है।
Also Read: Hathras News: अज्ञात वाहन ने पैदल व्यक्ति को मारी टक्कर घायल
ग्रामीणों ने डीएम से घरेलू लाईन खिंचवाने हेतु गुहार लगाई है। वहीं ग्रामीणों ने पत्र में कहा है कि घरों के पानी की निकासी का भी कोई साधान नहीं है जिससे आए दिन आपस में लोग झगडते रहते है। लोगों ने पानी निकासी सुविधा उपलब्ध कराने हेतु भी गुहार लगाई है।
डीएम को पत्र लिखने वालों में अमर सिंह कुशवाहा, प्रकाश चंद्र, रमाशंकर, गीता, कालीचरन, मनोज कुमार, गीता, मोहित, केपी सिंह, सुनीता, कान्हा, नौरंगीलाल, आदि मौजूद थे।
What's Your Reaction?