Hathras News: अज्ञात वाहन ने पैदल व्यक्ति को मारी टक्कर घायल
आगरा अलीगढ़ राजमार्ग पर हनुमान चैकी सासनी के निकट सड़क पर पैदल जा रहे एक व्यक्ति को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी थी। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया,सूचना पर पुलिस पहुंच गई,....
By INA News Hathras.
हाथरस: आगरा अलीगढ़ राजमार्ग पर हनुमान चैकी सासनी के निकट सड़क पर पैदल जा रहे एक व्यक्ति को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी थी। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया,सूचना पर पुलिस पहुंच गई, घायल व्यक्ति को हाइवे की एंबुलेंस से सीएचसी पहुंचाया, चिकित्सकों ने हालत गम्भीर होने के कारण अलीगढ़ के लिए रेफर कर दिया।
Also Read: Hathras News: बाजारा की करब में लगी आग हजारों की क्षति
रविवार को मिली जानकारी के अनुसार अलीगढ़ के नौरंगाबाद निवासी विक्रम पुत्र विजय कुमार मंगलायतन के निकट पैदल जा रहा था। एक अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। मौके पर राहगीरों की भीड़ जमा हो गई। सूचना पाकर हनुमान चैकी इंचार्ज प्रवेश कुमार मय फोर्स के मौके पर पहुंच गए, सूचना पर हाईवे की एंबुलेंस भी मौके पर आ गई। पुलिस ने गंभीर रूप से घायल को सीएचसी पर पहुंचाया। जहां हालत गंभीर होने के कारण चिकित्सकों ने उसे अलीगढ़ रेफर कर दिया। समाचार लिखे जाने तक घटना की कोई रिपोर्ट दर्ज नहीं हुई थी।
What's Your Reaction?