Hathras News: तेज रफ्तार ट्रेक्टर की टक्कर से जीजा- साली की मौत, मां- बेटी घायल
टक्कर इतीन भयंकर थी कि इस टक्कर से बाइक चला रहे पवन और उसकी साली प्रियंका की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं पत्नी शिवानी और उसकी माशूम बेटी गंभीर रूप से घायल हो गए। घटाना की सूच...
By INA News Hathras.
हाथरस: गेट कोतवाली क्षेत्र में बाइक सवार चार लोगों को ट्रैक्टर ने टक्कर मारी, जिसमें जीजा साली की मौके पर मौत हो गयी जबकि महिला और बेटी गंभीर रूप से घायल हो गये। हादसे के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए व शवों कोे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
अलीगढ़ जिले की इगलास तहसील क्षेत्र के पहाड़ीपुर का रहने वाला युवक पवन अपनी साली प्रियंका, पत्नी शिवानी और बेटी के साथ बाइक पर सवार होकर हाथरस के गांव गुतहरा से वापस पहाड़ीपुर जा रहा था। जब यह लोग थाना हाथरस गेट क्षेत्र के मथुरा रोड पर स्थित हतीसा पुल पर पहुंचे तो सामने से आए एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी।
टक्कर इतीन भयंकर थी कि इस टक्कर से बाइक चला रहे पवन और उसकी साली प्रियंका की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं पत्नी शिवानी और उसकी मासूम बेटी गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना की सूचना पाते ही हाथरस गेट कोतवाली मौके पर पहुंच गयी और पुलिस टीम ने चारों को बागला जिला अस्पताल पहुंचा दिया। जहां डाक्टरों ने पवन व उसकी साली प्रियंका को मृत घोषित कर दिया।
पुलिस ने मृतकों के शवों को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घायल मां और उसकी माशूम बेटी का उपचार बागला जिला अस्पताल चल रहा है। वहीं दुर्घटना के बाद ट्रैक्टर चालक वहां से फरार हो गया। इस हादसे की सूचना मृतक व घायलों के परिजनों को दी तो वो भी जिला अस्पताल आ गये, दुर्घटना से परिजनों में कोहराम मच गया है। अस्पताल पहुंचे परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है। वहीं कोतवाली पुसिल घटना की जांच पड़ताल कर आगे की कानूनी कार्यवाही की बात कह रही हैै।
What's Your Reaction?