Hathras : सट्टे की खाई-बाड़ी करते एक आरोपी गिरफ्तार, नकदी और पर्ची जब्त
मुखबिर की सूचना पर अपर पुलिस अधीक्षक के निर्देश और क्षेत्राधिकारी नगर के पर्यवेक्षण में पुलिस टीम ने प्रगतिपुरम कॉलोनी के गेट के पास कार्रवाई की। टीम ने रंगे हाथ स
हाथरस। जुआ और सट्टे पर रोक लगाने के अभियान के तहत हाथरस गेट थाना पुलिस ने एक व्यक्ति को सट्टा खेलते हुए पकड़ा है। आरोपी के पास से 490 रुपये नकद, सट्टा पर्ची और एक पेन बरामद किया गया। मुखबिर की सूचना पर अपर पुलिस अधीक्षक के निर्देश और क्षेत्राधिकारी नगर के पर्यवेक्षण में पुलिस टीम ने प्रगतिपुरम कॉलोनी के गेट के पास कार्रवाई की। टीम ने रंगे हाथ सट्टा खिलाते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तार आरोपी की पहचान रवि कुमार पुत्र दयाराम, निवासी डाकखाने वाली गली मधुगढ़ी, थाना कोतवाली नगर, जनपद हाथरस के रूप में हुई है। उसके खिलाफ थाना हाथरस गेट पर मुकदमा संख्या 21/2026 धारा 13 जुआ अधिनियम के तहत दर्ज किया गया है और कानूनी कार्रवाई जारी है।
Also Click : Bhadohi : भदोही में जनता दर्शन के दौरान डीएम ने ठंड से कांपती बुजुर्ग महिलाओं को अपने हाथों से दिए कंबल
What's Your Reaction?