Hathras News: हिंदू देवी-देवताओं और हिन्दू वीरों का अपमान कर मुस्लिमों को रिझाने का कार्य कर रही सपा
एक ओर देश ही नहीं अन्य देशों से बड़े बड़े चेहरे भारत में आ सनातन की सुस्कृति को सलाम करते है, महा कुम्भ स्नान कर अपने जीवन को सफल मानते है, बड़ी बड़ी यूनिवर्सिटी गीता का ज्ञान छात्रों को...

By INA News Hathras.
हाथरस: भाजपा जिलाध्यक्ष शरद माहेश्वरी ने सपा के राज्यसभा सांसद रामजीलाल सुमन के बयान पर टिप्पणी करते हुए कहा कि सपा पहले हिन्दू देवी-देवताओं का अपमान और फिर छत्रपति सांभाजी महाराज, और अब सपा सांसद रामजी लाल सुमन द्वारा राणा सांगा का अपमान किया गया।
हिंदू देवी-देवताओं और हिन्दू वीरों का अपमान कर मुस्लिमों को रिझाने और हिन्दुओं के अपमान के रास्ते सत्ता को हासिल करने का जो दुस्वप्न देख रही है वह कभी सफल नहीं होगा।
Also Read: Hathras News: राष्ट्रवादी प्रताप सेना ने सांसद रामजीलाल सुमन का पुतला फूंका
एक ओर देश ही नहीं अन्य देशों से बड़े बड़े चेहरे भारत में आ सनातन की सुस्कृति को सलाम करते है, महा कुम्भ स्नान कर अपने जीवन को सफल मानते है, बड़ी बड़ी यूनिवर्सिटी गीता का ज्ञान छात्रों को और समाज को सिखा रही है।
वहीं भारत में कुछ राजनेतिक चैहरों ने सिर्फ एक समुदाय का सिरमोर बनने के लिए सनातन को बुराभला कहने का ठेका ले लिया है। अपनी युद्ध कौशल से सैकड़ों को झुकाने वाले राजाओं के खिलाफ खोली जा रही इनकी जुबान पर जल्द ताला लग जायेगा।
What's Your Reaction?






