Hardoi : दुकान से मोबाइल चोरी करने वाले आरोपी को पुलिस ने मोबाइल सहित गिरफ्तार किया
इस तहरीर के आधार पर थाना पाली पर मुकदमा संख्या 12/26 धारा 303(2) बीएनएस और 66(ख) आईटी एक्ट में दर्ज किया गया। जांच के दौरान धारा 317(2) बीएनएस भी जो
हरदोई। थाना पाली पुलिस ने एक चोरी के मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के पास से चोरी किया गया मोबाइल भी बरामद हुआ। राहुल कुमार पुत्र ओमप्रकाश गुप्ता, निवासी मोहल्ला काजी सराय, कस्बा व थाना पाली ने तहरीर दी कि आरोपी अहिबरन पुत्र रामसिंह, निवासी मोहल्ला रामनगर, कस्बा व थाना पाली ने उनकी दुकान से मोबाइल चुरा लिया। आरोपी ने चुराए गए मोबाइल से 12,500 रुपये अपने खाते में ट्रांसफर कर लिए।
इस तहरीर के आधार पर थाना पाली पर मुकदमा संख्या 12/26 धारा 303(2) बीएनएस और 66(ख) आईटी एक्ट में दर्ज किया गया। जांच के दौरान धारा 317(2) बीएनएस भी जोड़ी गई। पुलिस ने आरोपी अहिबरन पुत्र रामसिंह को गिरफ्तार किया और चोरी का मोबाइल उसके कब्जे से बरामद किया। आरोपी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई जारी है। गिरफ्तारी करने वाली टीम में उपनिरीक्षक जय नारायण मिश्रा, उपनिरीक्षक मानसिंह और कांस्टेबल तेजवीर शामिल रहे।
Also Click : Bhadohi : भदोही में जनता दर्शन के दौरान डीएम ने ठंड से कांपती बुजुर्ग महिलाओं को अपने हाथों से दिए कंबल
What's Your Reaction?