चीफ फार्मासिस्ट जेडी बंसल समेत चार के ख़िलाफ़ मुक़दमा दर्ज।
राजकीय मेडिकल कॉलेज परिसर में चोरी की सर्जिकल सामग्री भरी पिकअप पकड़े जाने के मामले में कार्यवाही
फै़याज़ सागरी \ शाहजहांपुर। राजकीय मेडिकल कॉलेज परिसर से चोरी के सर्जिकल सामग्री से भरी पिकअप गाड़ी पकड़े जाने के मामले में आखिरकार मेडिकल कॉलेज प्रशासन को एफआईआर करवानी ही पड़ी। इस मामले में मेडिकल कॉलेज के चीफ फार्मासिस्ट जेडी बंसल, फार्मासिस्ट जुबैर, नंदकिशोर और चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। जेडी बंसल को इस मामले का सरगना माना गया है।
आपको बता दें कि गत 1 जून को राजकीय मेडिकल कॉलेज परिसर में गार्ड ने एक पिकअप गाड़ी को पकड़ा था जिसमे सरकारी सर्जिकल सामग्री के अलावा बड़ी मात्रा में दवाएं भरी थी। गार्ड ने जब पूछताछ की तो चालक वहां से भाग निकला। इसके बाद चीफ फार्मासिस्ट जेडी बंसल पिकअप को छुड़वाने भी पहुंचे थे।
मामले ने जब तूल पकड़ा तो मेडिकल कॉलेज प्रशासन की ओर से जांच कमेटी बनाकर जांच की गई। इसी जांच के आधार पर चौक कोतवाली में चीफ फार्मासिस्ट जेडी बंसल, फर्मासिट्स जुबैर, पिकअप चालक और नंदकिशोर के नाम तहरीर दी गई। पुलिस ने इन सभी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है।
What's Your Reaction?