Deoband News: निर्माणाधीन ओवरब्रिज के कारण राहगीरों को हो रही परेशानी, भाकियू संघर्ष मोर्चा ने SDM को ज्ञापन देकर समस्या से कराया अवगत
इसमें उन्होंने बताया कि भायला रेलवे फाटक पर बनाए जा रहे ओवरब्रिज के कारण मुख्य मार्ग को बंद कर दिया गया है। जिस कारण राहगीरों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। पुल को ज...

By INA News Deoband.
देवबंद: भारतीय किसान यूनियन (संघर्ष मोर्चा) के पदाधिकारियों ने SDM को ज्ञापन सौंपा है। इसमें उन्होंने भायला रेलवे फाटक पर निर्माणाधीन ओवरब्रिज के कारण राहगीरों को होने वाली परेशानी से निजात दिलाने की मांग की है।
बुधवार को भाकियू संघर्ष मोर्चा के राष्ट्रीय प्रवक्ता हाजी अब्बास के नेतृत्व में पदाधिकारियों ने समस्याओं को लेकर SDM युवराज सिंह को ज्ञापन सौंपा है।
इसमें उन्होंने बताया कि भायला रेलवे फाटक पर बनाए जा रहे ओवरब्रिज के कारण मुख्य मार्ग को बंद कर दिया गया है। जिस कारण राहगीरों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। पुल को जहां उतारा जा रहा है वहां बड़े वाहन जाने का कोई रास्ता नहीं है।
तंग गलियों होने की वजह से यहां हर समय जाम लगा रहता है। उन्होंने समस्या का समाधान कराने की मांग की है। ज्ञापन देने वालों में अनुज कुमार, सलाउद्दीन, उस्मान, मो. सलीम त्यागी आदि मौजूद रहे।
What's Your Reaction?






