Hardoi News: ट्रक से डीजल चोरी करने वाले गैंग का पर्दाफाश, चार शातिर चोर इनोवा कार सहित गिरफ्तार
जब वह लौटकर आया तो देखा कि इनोवा कार में सवार कुछ लोग ट्रक से डीजल पिपियों में भरकर कार में लादकर फरार हो गए। इस शिकायत पर थाना अतरौली में मुकदमा सं...
By INA News Hardoi.
हरदोई जनपद के अतरौली थाना क्षेत्र में ट्रक से डीजल चोरी करने वाले एक गिरोह का खुलासा हुआ है। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए इनोवा कार में सवार चार शातिर चोरों को गिरफ्तार कर लिया है। इनके कब्जे से चोरी किया गया 80 लीटर डीजल बरामद किया गया है। इस गैंग के सदस्यों का आपराधिक इतिहास बेहद लंबा और गंभीर है। पूछताछ में यह भी सामने आया कि चोरी की गई इनोवा कार का उपयोग कर ये गिरोह जनपद के विभिन्न क्षेत्रों में कई बार ऐसी घटनाओं को अंजाम दे चुका है।
20 जून 2025 को संडीला थाना क्षेत्र निवासी सद्दाम ने थाना अतरौली में शिकायत दर्ज कराई कि 17 जून को वह अपना गिट्टी लदा ट्रक एक भट्टे के पास खड़ा करके जरूरी काम से गया था। जब वह लौटकर आया तो देखा कि इनोवा कार में सवार कुछ लोग ट्रक से डीजल पिपियों में भरकर कार में लादकर फरार हो गए। इस शिकायत पर थाना अतरौली में मुकदमा संख्या 228/25, धारा 303(2)/352 बीएनएस के तहत एफआईआर दर्ज की गई।
गिरफ्तार आरोपियों के नाम-पते:
- विकास पुत्र विजय, निवासी शामतगंज, थाना सदर, जनपद शाहजहांपुर
- मोहम्मद आदिल पुत्र आशिक अली, निवासी सैनिक कॉलोनी, थाना सदर, जनपद शाहजहांपुर
- आशिक हुसैन पुत्र अफजाल हुसैन, निवासी मोहल्ला अहमदजई, जलालनगर, थाना सदर, जनपद शाहजहांपुर
- नरेन्द्र कुमार पुत्र खेमकरन, निवासी रोशननगर शहबाज, थाना सदर, जनपद शाहजहांपुर (वर्तमान पता- गादियान गोटिया, थाना सदर, शाहजहांपुर)
पूछताछ में हुआ बड़ा खुलासा:
पुलिस पूछताछ में गिरफ्तार आरोपियों ने बताया कि जिस इनोवा कार से घटना को अंजाम दिया गया, वह संडीला क्षेत्र से छीनी गई थी। यह गिरोह अक्सर रात के समय सड़कों के किनारे खड़े ट्रकों और अन्य भारी वाहनों की रैकी कर उनसे डीजल चोरी करता था। पुलिस जांच में यह भी सामने आया कि यह गैंग पूर्व में भी कई बार इसी तरह की घटनाओं को अंजाम दे चुका है। इससे पहले 20 जून को थाना संडीला पुलिस ने इस गैंग के ही पांच अन्य सदस्यों को गिरफ्तार कर न्यायालय भेजा था।
बरामद सामान:
80 लीटर चोरी किया गया डीजल
घटना में प्रयुक्त इनोवा कार
अभियुक्तों का आपराधिक इतिहास:
आशिक हुसैन: विभिन्न जनपदों में 3 दर्ज मुकदमे, जिनमें आर्म्स एक्ट, डीजल चोरी और अन्य गंभीर अपराध शामिल
नरेन्द्र कुमार: 3 मुकदमे, जिनमें विद्युत अधिनियम और डीजल चोरी के अपराध शामिल
विकास सक्सेना: 20 से अधिक आपराधिक मुकदमे दर्ज, जिनमें गैंगस्टर एक्ट, पॉक्सो एक्ट, आर्म्स एक्ट, आबकारी अधिनियम, डीजल चोरी, जुआ अधिनियम और अपहरण जैसे गंभीर अपराध शामिल
मोहम्मद आदिल: अतरौली थाने में डीजल चोरी के मामले में नामजद
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम:
प्रभारी निरीक्षक: मार्कण्डेय यादव
उपनिरीक्षक: राहुल कुमार, सुशील त्रिपाठी
हेड कांस्टेबल: शैलेन्द्र कुमार सिंह, वीरेन्द्र सिंह, राजकपूर, उदयवीर
कांस्टेबल: विपुल पाण्डेय
Also Click : Hardoi News : चलती गाड़ियों में महिलाओं से जेवरात लूटने वाले गिरोह का पर्दाफाश, तीन शातिर गिरफ्तार
What's Your Reaction?









