Hardoi News: भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ रही नाली निर्माण, नाली निर्माण में इस्तेमाल हो रही घटिया सामग्री, जिम्मेदार मौन।

ग्राम पंचायत अठौवा में मनरेगा के तहत हो रहे नाली नवनिर्माण कार्य भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गया है वहां के ग्रामीण मीनू तिवारी...

Apr 1, 2025 - 17:33
 0  110
Hardoi News: भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ रही नाली निर्माण, नाली निर्माण में इस्तेमाल हो रही घटिया सामग्री, जिम्मेदार मौन।

अहिरोरी / हरदोई। जनपद के अठौवा गांव में सरकार विकास को लेकर भले ही लाखों रुपए योजनाओं के नाम पर खर्च कर रही हो, लेकिन जमीनी हकीकत यही है की लाखों रुपए की राशि से किए जा रहे निर्माण कार्यों में जमकर बंदरबांट हो रहा है और निर्माण एंजेसियों द्वारा घटिया निर्माण किया जा रहा है। योजनाएं कागजों पर तो तैयार की जाती हैं, लेकिन जब धरातल पर उतरती है तो पूरी की पूरी पानी में बह जाती हैं। इसका ताजा उदाहरण सामने आया है। 

बता दें विकास खंड अहिरोरी ग्राम पंचायत अठौवा में मनरेगा के तहत हो रहे नाली नवनिर्माण कार्य भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गया है वहां के ग्रामीण मीनू तिवारी, मुन्नी देवी, जय नारायन, भगवान बक्स, सत्य प्रकाश तिवारी, रामशरण, नीरज, जयराम, संतराम, रोहित सहित दर्जनों ग्रामीणों हो रहे नाली नवनिर्माण कार्य को लेकर नाराजगी जताई बताया है वहां के जिम्मेदारों की अनदेखी के चलते नाली निर्माण कार्य में घटिया किस्म की सामग्री लगाई जा रही है। पीला ईट डस्ट बालू का उपयोग हो रहा है मौके पर लाल मोरंग मौजूद नहीं है। सरकारी धन का दुरुपयोग हो रहा है।

ग्रामीणों का कहना है यह आज बनकर तैयार होगी कल टूट जाएगी जिसका खामियाजा हम भोले भाले ग्रामीण को झेलना पड़ेगा। इसका जिम्मेदार कौन होगा। ग्रामीणों की मांग है नाली निर्माण कार्य मानक तरीके से कराया जाए। उपरोक्त मामले पर प्रधान व खंड विकास अधिकारी से संपर्क साधना चाहा लेकिन संपर्क नहीं हो पाया। कार्य करवा रहे ठेकेदार ने बताया कार्य मनरेगा के तहत करवाया जा रहा है 300 मीटर नाली निर्माण कार्य होना है। में मौके पर गया हूं कार्य ठीक हो रहा है।

Also Read- Hardoi News: सीओ ने लगाई ऑटो रिक्शा चालकों की क्लास, सड़क सुरक्षा नियमों का पढ़ाया पाठ।

नाली के नीचे बेड में पीला ईट लगाई गई है। ब्लॉक पर बैठे मनरेगा का कार्य देख रहे धर्मेंद्र से मामले पर बात की गई उनके मुताबिक पक्के काम की आईडी अभी अप्रूव्ड नहीं हुई है पुरानी भले हो। मामले पर सहायक विकास अधिकारी मेवालाल ने बताया यह कार्य क्षेत्र पंचायत या मनरेगा के तहत हो रहा है यह पत्रावली देखकर ही बता पाएंगे अगर मानक विहीन कार्य हो रहा है मौके पर जाकर देखते हैं।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

INA News_Admin आई.एन. ए. न्यूज़ (INA NEWS) initiate news agency भारत में सबसे तेजी से बढ़ती हुई हिंदी समाचार एजेंसी है, 2017 से एक बड़ा सफर तय करके आज आप सभी के बीच एक पहचान बना सकी है| हमारा प्रयास यही है कि अपने पाठक तक सच और सही जानकारी पहुंचाएं जिसमें सही और समय का ख़ास महत्व है।