Hardoi: आयुक्त ने टीएचआर प्लांट व सीएचसी का निरीक्षण किया तथा चौपाल में समस्या सुनी। 

आयुक्त लखनऊ मण्डल विजय विश्वास पंत ने जनपद भ्रमण के दूसरे दिन आज तहसील सण्डीला की ग्राम पंचायत बेगमगंज स्थिति टीएचआर

Dec 12, 2025 - 16:52
Dec 12, 2025 - 17:33
 0  43
Hardoi: आयुक्त ने टीएचआर प्लांट व सीएचसी का निरीक्षण किया तथा चौपाल में समस्या सुनी। 
आयुक्त ने टीएचआर प्लांट व सीएचसी का निरीक्षण किया तथा चौपाल में समस्या सुनी। 
  • पात्र लाभार्थियों की पेंशन समय पर उनके खाते में भेजें:- आयुक्त
  • शिविरों में स्वास्थ्य परीक्षण कराये और चिकित्कों से दवायें प्राप्त करें:-विजय विश्वास पंत

Hardoi: आयुक्त लखनऊ मण्डल विजय विश्वास पंत ने जनपद भ्रमण के दूसरे दिन आज तहसील सण्डीला की ग्राम पंचायत बेगमगंज स्थिति टीएचआर प्लांट का निरीक्षण किया तथा वहां बच्चों के लिए बनने वाले पोषाहार के सम्बन्ध में जानकारी ली। इसके उपरान्त उन्होने सीएचसी बेगमगंज के जननी सुरक्षा केन्द्र, मरीज भर्ती वार्डो का निरीक्षण किया तथा मरीजों से अस्पताल से मिलनी वाली सुविधाओं की जानकारी ली तथा उपस्थित चिकित्सकों से वार्ता की। 

उन्होंने टीकाकरण, मात्तृव योजना आदि की जानकारी ली तथा एएनएम व आशा के रजिस्ट्रर एवं अभिलेखों को देखा और सीएचसी पर हो रहे आपरेशनों की प्रशंसा की तथा उपस्थित डाक्टरों को निर्देश दिये कि अस्पताल में आने वाले मरीजों एवं तीमारदारों के साथ अच्छा व्यवहार करें और समय-समय पर मरीजों की जांच कर निर्धारित दवायें उपलब्ध करायें। 

इसके उपरान्त आयुक्त ने ग्राम पंचायत सचिवालय बेगमगंज भवन में चौपाल लगाकर लोगों की समस्याओं के बारे मे पूछा। उन्होंने निराश्रित, दिव्यांग आदि पेंशनरों के सम्बन्ध में लाभार्थियों से बात की तथा संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि प्रदेश सरकार से प्राप्त करने वाले सभी पात्र लाभार्थियों की पेंशन समय पर उनके खाते में भेजें। आयुक्त महोदय ने पंचायत भवन में स्वास्थ्य, लघु, स्वरोजगार, समाज कल्याण, दिव्यांग आदि विभागों द्वार लगाये गये स्टालों का अवलोकन किया।

आयुक्त ने आराधना स्वयं सहायता समूह के कार्यो की तारीफ की तथा अपने लिये समूह द्वारा बनाये गये हैट को लिया। उन्होंने उपस्थित ग्रामीणों से कहा कि उक्त शिविरों में अपना स्वास्थ्य परीक्षण कराये और चिकित्कों से दवायें प्राप्त करें। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी सान्या छाबड़ा, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 भावनाथ पाण्डे, उप जिलाधिकारी न्यायिक सण्डीला संजय अग्रहरी, जिला विकास अधिकारी, प्रभारी जिला सूचना अधिकारी दिव्या निगम सहित अन्य संबंधित विभाग के अधिकारी आदि उपिस्थत रहे।

Also Read- Hardoi : हरदोई में एसपी ने थाना कछौना का वार्षिक निरीक्षण किया

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

INA News_Admin आई.एन. ए. न्यूज़ (INA NEWS) initiate news agency भारत में सबसे तेजी से बढ़ती हुई हिंदी समाचार एजेंसी है, 2017 से एक बड़ा सफर तय करके आज आप सभी के बीच एक पहचान बना सकी है| हमारा प्रयास यही है कि अपने पाठक तक सच और सही जानकारी पहुंचाएं जिसमें सही और समय का ख़ास महत्व है।