Hardoi : पाली पुलिस ने चोरी के 260 पीतल के घंटे सहित सुरेन्द्र कुमार को गिरफ्तार किया
मुखबिर की सूचना पर संदिग्ध व्यक्ति और वाहनों की चेकिंग के दौरान अभियुक्त को पकड़ा गया। इस मामले में थाना पाली में मुकदमा संख्या 474/25 धारा 2(30)/317
हरदोई जिले के थाना पाली पुलिस ने चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने के अभियान में एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार अभियुक्त सुरेन्द्र कुमार पुत्र राम रतन निवासी ग्राम जमालपुर थाना बेहटागोकुल जनपद हरदोई है। पुलिस ने उसके पास से चोरी के 260 छोटे-बड़े पीतल के घंटे बरामद किए।
मुखबिर की सूचना पर संदिग्ध व्यक्ति और वाहनों की चेकिंग के दौरान अभियुक्त को पकड़ा गया। इस मामले में थाना पाली में मुकदमा संख्या 474/25 धारा 2(30)/317(2) बीएनएस के तहत मुकदमा दर्ज किया गया। सभी कानूनी कार्रवाई पूरी कर ली गई है।
इस कार्रवाई में थाना पाली की टीम सक्रिय रही। टीम में उप निरीक्षक जय नरायन मिश्र, हेड कांस्टेबल सुरेन्द्र शर्मा, हेड कांस्टेबल बृजेन्द्र कुमार, हेड कांस्टेबल अम्बुज तिवारी और कांस्टेबल गुरजीत सिंह शामिल थे। पुलिस ने कहा कि चोरी और लूट की घटनाओं पर कड़ी नजर रखी जा रही है।
What's Your Reaction?