Hardoi : मंझिला पुलिस ने बहला-फुसलाकर ले जाने के दो आरोपियों को गिरफ्तार किया, पीड़िता सकुशल बरामद
पीड़ित ने थाने में तहरीर दी थी कि अभियुक्त मुस्तकीम ने उसकी पुत्री को बहला-फुसलाकर अपने साथ ले गया। इस मामले में थाना मंझिला में मुकदमा संख्या 332/25
हरदोई जिले के थाना मंझिला पुलिस ने पीड़िता को बहला-फुसलाकर ले जाने के मामले में दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार अभियुक्त मुस्तकीम पुत्र हबीब अली उर्फ कमरुद्दीन और विक्की उर्फ मंजीत पुत्र रामप्रकाश दोनों निवासी ग्राम नेवादा चटिया थाना मंझिला जनपद हरदोई हैं। पुलिस ने पीड़िता को सकुशल बरामद कर लिया।
पीड़ित ने थाने में तहरीर दी थी कि अभियुक्त मुस्तकीम ने उसकी पुत्री को बहला-फुसलाकर अपने साथ ले गया। इस मामले में थाना मंझिला में मुकदमा संख्या 332/25 धारा 87/137(2) बीएनएस के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था। जांच के दौरान धारा 70(1) बीएनएस जोड़ी गई।
पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दोनों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया। सभी कानूनी कार्रवाई पूरी कर ली गई है।
इस कार्रवाई में थाना मंझिला की टीम सक्रिय रही। टीम में उप निरीक्षक रमाकांत सिंह, हेड कांस्टेबल सर्वेश कुमार और कांस्टेबल हरिवंश सिंह शामिल थे। पुलिस ने कहा कि ऐसे अपराधों पर कड़ी कार्रवाई जारी रहेगी।
What's Your Reaction?