Hardoi : जिलाधिकारी की अध्यक्षता में वन, गंगा और पर्यावरण समितियों की बैठक

जिलाधिकारी ने सिंचाई विभाग को निर्देश दिए कि बाढ़ का पानी कम होने के बाद जनपद के राजघाट, बेरियाघाट और तेरापुरसोली पर पक्के घाटों के निर्माण के लिए भूमि चिन्हि

Sep 22, 2025 - 00:43
 0  29
Hardoi : जिलाधिकारी की अध्यक्षता में वन, गंगा और पर्यावरण समितियों की बैठक
जिलाधिकारी की अध्यक्षता में वन, गंगा और पर्यावरण समितियों की बैठक

हरदोई : जिलाधिकारी अनुनय झा की अध्यक्षता में स्वामी विवेकानंद सभागार में वन विभाग से संबंधित जिला वृक्षारोपण समिति, जिला गंगा समिति और जिला पर्यावरण समिति की बैठक आयोजित हुई।जिलाधिकारी ने सिंचाई विभाग को निर्देश दिए कि बाढ़ का पानी कम होने के बाद जनपद के राजघाट, बेरियाघाट और तेरापुरसोली पर पक्के घाटों के निर्माण के लिए भूमि चिन्हित करें और कार्ययोजना की जानकारी दें। उन्होंने अधिशासी अधिकारी नगर पालिका संडीला को पिछले बैठकों में साफ-सफाई व्यवस्था के लिए दिए गए निर्देशों की अनुपालन रिपोर्ट और फोटोग्राफ उपलब्ध कराने को कहा।

बैठक में मुख्य विकास अधिकारी सान्या छावड़ा, अपर जिलाधिकारी (वित्त/राजस्व) प्रियंका सिंह, प्रभागीय निदेशक सामाजिक वानिकी वन एवं वन्य जीव प्रभाग जेबी शेंडे, प्रभारी जिला सूचना अधिकारी, कार्यदायी विभागों के अधिकारी और सभी अधिशासी अधिकारी उपस्थित रहे।

Also Click : Gorakhpur : जन विश्वास बनाए रखना ही कारोबार की सबसे बड़ी पूंजी : सीएम योगी

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow