Hardoi News: डाक विभाग उत्कृष्ट सेवाओं के लिए प्रतिबद्ध : मनोज कुमार
डाक अधीक्षक मनोज कुमार का कहना है कि वह कर्मचारियों के समस्याओं का भी....
अम्बरीष कुमार सक्सेना)
हरदोई। डाक विभाग की उत्कृष्ट सेवाओं और जनहित कारी योजनाओं को मूर्त रूप देने के लिए नवागत डाक अधीक्षक मनोज कुमार ने कमर कस ली है डाक अधीक्षक ने जिले को प्रदेश के शिखर तक ले जाने के लिए कर्मचारियों से विभाग की योजनाओं को जनता तक ले जाने की अपील की है।
नवागत डाक अधीक्षक मनोज कुमार कर्तव्य परायणता समर्पण एवं जुझारू पन के साथ-साथ जनता के साथ सौम्यता का व्यवहार रखते हैं तथा अपने अधीनस्थ अधिकारियों और कर्मचारियों के साथ टीमवर्क में विश्वास करते हैं डाक अधीक्षक मनोज कुमार का कहना है कि वह कर्मचारियों के समस्याओं का भी प्राथमिकता से निदान करेंगे लेकिन कार्य में कोताही कतई बर्दाश्त नहीं करेंगे उन्होंने सभी अधीनस्थ अधिकारियों और कर्मचारियों से विभाग की योजनाओं को जनता तक पहुंचाने तथा जनता की समस्याओं के तत्काल निराकरण करने की भी बात कही है।
उन्होंने कहा कि किसी भी प्रकार की शिकायत आने पर कार्रवाई भी की जाएगी। बताते हैं कि वह जहां कहीं भी रहे उनके कार्य शैली की सराहना होती रही है फिलहाल ऐसे डाक अधीक्षक को अपने बीच पाकर हरदोई मंडल के डाक कर्मचारी अपने को गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं।
What's Your Reaction?