Hardoi News: नगर पालिका परिषद शाहाबाद में विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान की बैठक हुई।
रिपोर्ट- अम्बरीष कुमार सक्सेना
हरदोई। सी एच सी के अधीक्षक डॉ प्रवीण कुमार दीक्षित के निर्देशानुसार नगर पालिका परिषद शाहाबाद के सभागार में विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान की बैठक हुई।जिसमें सीएयची शाहाबाद से अभय सिंह ब्लॉक कोऑर्डिनेटर ने सभी सभासदों व सुपरवाइजर्स को दिमागी बुखार से अवगत कराया। उन्होंने बताया कि जेई के टीके 2 साल तक के बच्चों को नियमित टीकाकरण सत्र में लगवाए,घरों के आसपास साफ सफाई रखें,पूरी बाँह वाली कमीज पैट और मोजे पहने, स्वच्छ पेयजल ही पीयें, आसपास जल जमाव न होने दें,कुपोषित बच्चों के प्रति विशेष ध्यान रखें,व्यक्तिगत साफ- सफाई का विशेष ध्यान रखें,खुले में शौच न करें साबुन से धोने की आदत डालें, रोजाना स्नान करें,शिक्षक विद्यार्थियों की साफ सफाई पर ध्यान दें।
अभय सिंह के साथ आये हुये डॉ सोहेल (बी सी पी एम),डॉ रुपेश वर्मा (ए आर ओ) ने भी विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान के बारे मैं बताया और सभी सभासदों सुपरवाइजरों को स्वच्छता की शपथ दिलाई। शपथ में भी कहा गया कि अपने घर से अपनी गली से अपने मोहल्ले से साफ सफाई की शुरुआत करूंगा और गंदगी ना करूंगा और न करने दूंगा और साल में 100 घंटे, यानी सप्ताह में दो घंटे साफ सफाई के लिए दूंगा।बताया गया कि अपने देश से ज्यादा दूसरे देश क्यों साफ सुथरे रहते हैं वहां पर ना गंदगी करते हैं और न करने देते हैं।
Also Read- Hardoi News: डाक विभाग उत्कृष्ट सेवाओं के लिए प्रतिबद्ध : मनोज कुमार
मुझे मालूम है कि स्वच्छता की तरफ बढ़ाया गया मेरा एक कदम पूरे भारत देश को स्वच्छ बनाने में मदद करेगा। इस मौके पर आदित्य गौतम सभासद, जुनैद खां सभासद, अजीत शर्मा सभासद, रचित गुप्ता सभासद प्रतिनिधि. प्रदीप कुमार सभासद प्रतिनिधि, मुईद खाँ उर्फ़ फूल्लू सभसद,सफाई निरीक्षक दीपक कुमार, सफाई लिपिक इकबाल हुसैन, फाजिल, विशाल राजपूत सुपरवाइजर, सौरभ कनौजिया सुपरवाइजर, अनिल राठौर उर्फ़ लल्लू, जमीलुल्दीन आदि उपस्थित रहे।
What's Your Reaction?