Hardoi: स्वास्थ्य विभाग का दिसंबर विशेष अभियान- 'टीका उत्सव' शुरू ... घर-घर सर्वे, छूटे बच्चों को लगेगा टीका।
जिले में माह दिसंबर में स्वास्थ्य विभाग टीकाकरण उत्सव आयोजित कर रहा है | इस विशेष अभियान का उद्देश्य नियमित टीकाकरण
हरदोई: जिले में माह दिसंबर में स्वास्थ्य विभाग टीकाकरण उत्सव आयोजित कर रहा है | इस विशेष अभियान का उद्देश्य नियमित टीकाकरण से छूटे बच्चों को चिन्हित कर उन्हें आवश्यक टीके लगाना है | मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ० भवनाथ पाण्डेय ने बताया कि इस अभियान में बच्चों का 100 प्रतिशत टीकाकरण कवरेज सुनिश्चित करना है ताकि उन्हें डिप्थीरिया, पर्तुसिस, टिटनस, पोलियो, खसरा, निमोनिया और हेपेटाईटिस बी जैसी घातक बीमारियों से पूर्ण सुरक्षा मिल सके।
इसके लिए स्वास्थ्य विभाग टीकाकरण के सम्बन्ध में जन-जागरूकता बढाने और अभिवावकों को टीकाकरण के प्रति सजग करने के लिए विभिन्न गतिविधियाँ आयोजित करेगा | मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने आमजन से अपील की कि अधिक से अधिक लोग इस अभियान में भाग लें और अपने बच्चों का टीकाकरण कराकर गम्भीर जानलेवा बीमारियों से सुरक्षित रखें | जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ० आर० के० सिंह ने बताया कि टीका उत्सव के दौरान छूटे बच्चों की पहचान के लिए आशा कार्यकत्रियों एवं ए०एन०एम० द्वारा घर-घर जाकर सर्वेक्षण किया जाएगा तथा चिन्हित बच्चों को जानलेवा बीमारियों का टीका लगाया जाएगा।
इस अभियान में लगभग 50000 टीका लगाने का लक्ष्य स्वास्थ्य विभाग ने तय किया है | इस लक्ष्य को पाने के लिए आशा कार्यकत्री, आँगनवाड़ी कार्यकत्री चिन्हित बच्चों की सूची बनायेंगी तथा अभिवावकों को प्रेरित कर अधिक से अधिक बच्चों को टीकाकरण स्थल पर लाकर प्रतिरक्षित करवाएंगी | अब बच्चों का नियमित टीकाकरण भी कोविड टीकाकरण की तर्ज पर ऑनलाइन पोर्टल यूविन के माध्यम से किया जाता है | टीकाकरण सत्र का आयोजन प्रत्येक बुधवार एवं शनिवार को पूर्व में चिन्हित टीकाकरण स्थालों पर किया जाता है | सभी अभिवावकों से अनुरोध है, कि अपने निकटतम टीकाकरण सत्र पर जाकर अपने बच्चों को टीका लगवाएं और बच्चे का भविष्य स्वस्थ बनाएं।
What's Your Reaction?