Hardoi : शाहाबाद में पंडित दीनदयाल उपाध्याय जयंती पर 'एक दिन एक घंटा एक साथ' श्रमदान कार्यक्रम आयोजित

स्वच्छता सर्वेक्षण अभियान के ब्रांड एंबेसडर अम्बरीष कुमार सक्सेना ने बताया कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य नागरिकों, सहकारी समितियों और संगठनों को स्वच्छता के लि

Sep 25, 2025 - 22:31
 0  30
Hardoi : शाहाबाद में पंडित दीनदयाल उपाध्याय जयंती पर 'एक दिन एक घंटा एक साथ' श्रमदान कार्यक्रम आयोजित
शाहाबाद में पंडित दीनदयाल उपाध्याय जयंती पर 'एक दिन एक घंटा एक साथ' श्रमदान कार्यक्रम आयोजित

हरदोई। स्वच्छता ही सेवा 2025 अभियान के तहत 'एक दिन एक घंटा एक साथ' राष्ट्रव्यापी श्रमदान कार्यक्रम पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती पर अंबेडकर पार्क शाहाबाद में आयोजित किया गया।

नगर पालिका परिषद शाहाबाद के कार्यकारी अधिकारी कृष्ण कुमार सोनकर और स्वच्छता सर्वेक्षण अभियान के ब्रांड एंबेसडर आलोक पाठक, अम्बरीष कुमार सक्सेना, अशरफ अली खां ने स्वच्छता कर्मचारियों के साथ झाड़ू हाथ में लेकर पार्क परिसर की सफाई की। इसके बाद स्वच्छता रैली भी निकाली गई।कार्यकारी अधिकारी कृष्ण कुमार सोनकर ने बताया कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती पर 'एक दिन एक घंटा एक साथ' श्रमदान कार्यक्रम के तहत निरंतर 156 घंटे श्रमदान किया जाएगा। उन्होंने कहा कि स्वच्छता ही सेवा 2025 और स्वच्छोत्सव की थीम के अंतर्गत यह स्वच्छता उत्सव और जिम्मेदारी का मेल है। उन्होंने सभी नागरिकों से स्वच्छ, स्वस्थ और हरित भविष्य के लिए श्रमदान में भाग लेने का आग्रह किया।स्वच्छता सर्वेक्षण अभियान के ब्रांड एंबेसडर अम्बरीष कुमार सक्सेना ने बताया कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य नागरिकों, सहकारी समितियों और संगठनों को स्वच्छता के लिए एकजुट कर इसे जन आंदोलन का रूप देना है। इस दिन सभी ने मिलकर एक घंटे तक स्वच्छता के लिए श्रमदान किया।

इस अभियान का लक्ष्य स्वच्छता को जीवनशैली का हिस्सा बनाना, सार्वजनिक स्थानों की सफाई सुनिश्चित करना तथा स्वच्छ, सुंदर और स्वस्थ भारत का निर्माण करना है।अभियान में स्वच्छता लक्ष्य इकाइयों का रूपांतरण, कठिन और उपेक्षित स्थानों को साफ करना, सार्वजनिक क्षेत्रों में सफाई गतिविधियां आयोजित करना, सफाई कर्मियों के स्वास्थ्य और कल्याण के लिए शिविर लगाना, पर्यावरण-अनुकूल और शून्य-अपशिष्ट त्योहारों को बढ़ावा देना, स्वच्छ सुजल वार्ड, अपशिष्ट से कला तथा स्वच्छ स्ट्रीट फूड जैसी गतिविधियां शामिल हैं।

इस पहल में नागरिकों, सहकारी समितियों, छात्रों, युवा समूहों, गैर-सरकारी संगठनों और समाज के अन्य वर्गों ने सक्रिय भाग लिया। इसमें वहीद खां, इकबाल, अंसार, अजीम खां, कुलदीप श्रीवास्तव सहित कई लोगों ने श्रमदान किया।

Also Click : Sitapur : बीएसए व प्रधानाध्यापक के मध्य हुई मारपीट को लेकर प्राथमिक शिक्षक संघ की हुई बैठक

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow