Hardoi : राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित छात्रवृत्ति योजना परीक्षा 2026-27 के लिए आवेदन तिथि बढ़ी
निदेशक, मनोविज्ञानशाला, उत्तर प्रदेश, प्रयागराज के पत्र के आधार पर यह निर्णय लिया गया है। पहले आवेदन की अंतिम तिथि 24 सितंबर 2025 और त्रुटि संशोधन की ति
हरदोई। राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित छात्रवृत्ति योजना (एनएमएमएस) परीक्षा 2026-27 के लिए ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि को बढ़ाकर 4 अक्टूबर 2025 कर दिया गया है। आवेदन में त्रुटियों के संशोधन की तिथि भी 5 अक्टूबर 2025 से 7 अक्टूबर 2025 तक निर्धारित की गई है।
निदेशक, मनोविज्ञानशाला, उत्तर प्रदेश, प्रयागराज के पत्र के आधार पर यह निर्णय लिया गया है। पहले आवेदन की अंतिम तिथि 24 सितंबर 2025 और त्रुटि संशोधन की तिथि 25 से 27 सितंबर 2025 थी। अब सभी राजकीय और अशासकीय सहायता प्राप्त स्कूलों के प्रधानाचार्यों को निर्देश दिया गया है कि वे 4 अक्टूबर 2025 तक ऑनलाइन आवेदन और 5 से 7 अक्टूबर 2025 तक त्रुटि संशोधन की प्रक्रिया पूरी करें।
निर्देश में कहा गया है कि यदि निर्धारित तिथियों के बाद कोई छात्र या छात्रा आवेदन या त्रुटि संशोधन से वंचित रहता है, तो इसका पूरा जिम्मेदार संबंधित प्रधानाचार्य होगा। यह परीक्षा 9 नवंबर 2025 को जनपद के निर्धारित परीक्षा केंद्रों पर होगी। परीक्षा केंद्रों की जानकारी अलग से दी जाएगी।
Also Click : Sitapur : बीएसए व प्रधानाध्यापक के मध्य हुई मारपीट को लेकर प्राथमिक शिक्षक संघ की हुई बैठक
What's Your Reaction?